झाबुआ

भव्य संगीत निशा संपन्न भक्ति गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु. =======================राज न्यूज़24 एवम पब्लिक वॉइस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगीत निशामा की आराधना के साथ शुरू हुई संगीत निशा

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) नगर के श्री अम्बिका माताजी मंदिर मठ वाले चौराहे पर नगर के राज न्यूज़ 24 व पब्लिक वॉइस के बैनर तले रात्रि में मायानगरी मुंबई से पधारी अपनी सुमधुर आवाज से पूरे देश भर में ख्याति प्राप्त संगीत कलाकार श्रीमती मेघा चौहान व हरिदासी हिना डांगी मंदसौर तुषार ठाकुर जावरा व जितेंद्र चौहान रतलाम तथा जय श्री म्युजिकल ग्रुप जावरा की उपस्थिति में तथा पूजा डीजे के द्वारा संगीत निशा में शानदार साउंड व्यवस्था से आम जनों का दिल जीत लिया संगीत निशा में शांत श्रोत्रा गण गुलाबी सर्द रात्रि में भी रात 2:30 बजे तक संगीत निशा समाप्ति तक मठ वाले चौराहे पर डटे रहे मुंबई निवासी मेघा चौहान ने जो मधुर भव्य संगीत निशा में सत्यम शिवम सुंदरम के साथ भजन संध्या को ऊंचाइयों की सोपान तक पहुंचाया वहीं हरिदासी हिना डांगी ने मातृशक्ति को कृष्ण मीरा बाई पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर तालियों की थाप पर महिलाओं को भी थिरकने पर विवश कर दिया इसी क्रम में देशभक्ति एवम पुराने नगमों की प्रस्तुति श्रीमती मेघा चौहान ने दे कर समा बांध दिया विदित हो कि राज न्यूज़ 24 व पब्लिक वॉइस द्वारा आयोजित संगीत निशा में नगर में प्रथम बार जिले के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष (भाजपा) सर्व श्री लक्ष्मणजी नायक का अभिनंदन कर सम्मान किया गया वही जिले के जन जन के लाडले भाजपा के अनेको पद पर अपने दायित्व का सफल पूर्वक निर्वहन करने वाले जाबांज श्री श्यामाजी ताहेड का भी नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।
नगर के विद्वान विप्रजन व कथावाचक पंडित सर्वश्री श्रीरंगजी आचार्य,पंडित किशोर आचार्य जी, पंडित बालकृष्ण आचार्य जी, व पंडित डॉ उमेशचंद्रजी शर्मा के साथ पत्रकारिता जगत के सशक्त हस्ताक्षर व पत्रकारिता की प्रयोगशाला के रूप में जिला पत्रकार संघ के संरक्षक आदरणीय ओम प्रकाश भट्ट, भूपेंद्र पावेचा का शाल श्रीफल तथा मोमेंटो द्वारा समिति के पदाधिकारियों व भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने उनका अभिनंदन कर स्वयं को गौरवान्वित किया।
जनप्रतिनिधियों का सम्मान-
गरिमामय संगीत निशा में नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पण्डा, उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार, पार्षद अखिल वोहरा,गो सेवा जिलाध्यक्ष व पार्षद राजू धानक संदीप डामोर तथा श्रीमती भूमिका सोनी,समर्थ उपाध्याय का सम्मान किया गया इनके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हनुमान अष्ट मंदिर के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा तथा बबला दादा का सम्मान भी किया गया वही शिक्षा के क्षेत्र में सेवा निवृत्त डॉ जगदीशजी शुक्ला व लालशंकरजी उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर श्री डाया भाई का भी सम्मान किया गया।
अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ हितेन्द्र खतेडिया (मेघनगर) एवम समाजसेवी व रोटरी क्लब अध्यक्ष(थांदला) कमलेशजी जैन दायजी का भी उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान किया गया।
आयोजन की जानकारी देते हुए राज न्यूज़ के चीफ एडिटर सुधीर शर्मा व पब्लिक वॉइस के चीफ एडिटर मनोज उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन में संगीत कलाकार जावरा ग्रुप सभी को एक शुर में पिरोने वाले कैप्टन श्री संजय शर्मा का भी सम्मान किया गया।
नगर में संगीत निशा में शामिल गणमान्य नागरिक धर्म अनुरागियों की प्रशंसा करते हुए आयोजक ने नगर का आभार व्यक्त किया।
संगीत निशा को भव्य स्वरूप देने वाले टेंट व लाइट व्यवस्था के संचालक पंकज सोनी का भी स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश वैद्य ने किया आयोजन में पत्रकार समकित तलेरा निरंजन शर्मा(अरण्यपथ) प्रियंक शर्मा (एडिटर राज न्यूज़) पत्रकार कुलदीप वर्मा, मनीष वाघेला अनिल शिवदे का सहयोग सराहनीय रहा।

Trending