अलीराजपुर

अलीराजपुर – महाविद्यालय स्वीप नोडल एवं कैम्पस एम्बेसेडर की कार्यशाला का आयोजन हुआ , अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएल चनाप ने आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

महाविद्यालय स्वीप नोडल एवं कैम्पस एम्बेसेडर की कार्यशाला का आयोजन हुआ ।
कैम्पस एम्बेसेडर को ऑन लाइन मतदाता सूची में नाम जोडने की प्रक्रिया बताते हुए ।


अलीराजपुर – मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत जिले के समस्त महाविद्यालयों के स्वीप नोडल अधिकारी और कैम्पस एम्बेसेडर की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्टोरेट कार्यालय अलीराजपुर में हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में उक्त कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलेभर के महाविद्यालयों के स्वीप नोडल अधिकारी एवं कैम्पस एम्बेसेडर उपस्थित हुए। कार्यशाला को अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएल चनाप ने संबोधित करते हुए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने विशेष अभियान में महाविद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिनका अभी तक मतदाता में नाम दर्ज होने की प्रक्रिया नहीं हुई है उन्हें नाम जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोडने, त्रृटि सुधार, नाम काटने आदि की प्रक्रिया तथा ऑन लाइन मतदाता सूची में नाम जोडे जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा महाविद्यालय स्तर के केंपस एम्बेसडर विशेष रुप से अपने महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के पंजीयन कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि  इस अभियान में अच्छे कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसेडर को पुरस्कृत भी किए जाएंगे। जिला ब्रांड एम्बेसेडर सुधीर जैन अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि बीते 9 नवंबर से आगामी 8 दिसंबर तक प्रत्येक ग्राम के मतदान केंद्र में संबंधित बीएलओ उपस्थित रहेंगे और वह मतदाता सूची में पंजीकरण, निर्सन एवं नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवक-युवतियों के नाम जोड़ने हेतु फॉर्म तो भरे ही जाएंगे साथ ही साथ 17 प्लस आयु के ऐसे विद्यार्थी युवक युवतियां जिनकी उम्र 1 अप्रैल, 1 जुलाई, और 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष होगी, उन सबका भी अग्रिम रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु फॉर्म भरा जा रहा है। उन्होंने ऑन लाइन हेतु  ऐप जो वोटर की सुविधा के लिए हैं जैसे एनवीएसपी डॉट इन, वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण अभियान है और सभी को इसमें अपेक्षित सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालयों में इस अभियान के तहत आगामी दिनों में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के कार्यक्रमों की जानकारी देकर इस संबंध में महाविद्यालय के नोडल प्राध्यापकगण एवं कैम्पस एम्बेसेडर को क्लास एंबेसडर के माध्यम से इन गतिविधियों को विस्तारित करने की बात कही। महाविद्यालयों के नोडल अधिकारियों ने अपने-अपने महाविद्यालय मैं छात्र संख्या की जानकारी देते हुए स्वीप कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन की भी बात कही। इस कार्यशाला में शासकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर के कैंपस नोडल अधिकारी प्रोफेसर श्री एस एस मौर्य, शासकीय महाविद्यालय सोंडवा के कैंपस नोडल अधिकारी प्राध्यापक श्री राजेश बारिया, चंद्रशेखर आजाद नगर महाविद्यालय की केंपस नोडल अधिकारी प्रोफ़ेसर रश्मि बघेल व शासकीय महाविद्यालय जोबट के कैंपस नोडल अधिकारी प्रोफेसर श्री प्रदीप डावर सहित इन महाविद्यालयों के कैंपस एंबेसडर भी मौजूद थे ।

Trending