जावरा ~~~जावरा में गुमशुदा हुआ 15 वर्षीय अयान 12 घंटे बाद हुसैन टेकरी पर मिला। शनिवार को सुबह अयान को ढूंढते हुए पिता हुसैन टेकरी पहुंचे थे। वह वहां एंट्री गेट के पास आता हुआ मिला। उसके पिता घर लेकर आए हैं। वह अभी बहकी-बहकी बातें कर रहा था, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं पुछा।
जावरा के चूड़ी बाजार में चाचा की कपड़े की दुकान पर काम सीख रहा अयान (15) पिता मुबारिक शाह शुक्रवार दोपहर 3 बजे लापता हो गया था। परिजन ने शाम को सिटी थाने पर सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीमों को सर्चिंग में लगा दिया था। आसपास थानों में फोटो भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिससे किसी को नजर आए तो सूचना मिल सके। पुलिस ने चूड़ी बाजार से लगे सीसीटीवी कैमरे भी जांचे थे।
अयान का घर खटीक मोहल्ला में होने से इस रूट के सीसीटीवी देखे। रात 9 बजे अयान गुन्ना चौक तरफ जाते नजर आ रहा था। शनिवार को सुबह पिता मुबारिक को खबर मिली थी कि वह हुसैन टेकरी पर है। वहां पहुंचे तो वह ऑटो स्टैंड वाले गेट से बाहर आता दिखा। परिजन उसे घर लेकर आए। वह बहकी-बहकी बातें कर रहा था, इसलिए ज्यादा पुछताछ नहीं की। पता चला कि वह जिस दुकान पर काम करता था वहां से दो जोड़ी लेडीज कपड़े भी साथ ले गया था। इसके अलावा बाजार से भी उसने कुछ सामान खरीदा था।