Ranapur

बच्चो को अपने गुरुओं का सदैव ही सम्मान करना चाहिए एवं शिक्षकों को बच्चो को अच्छे संस्कार देने चाहिए – गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वर जी म. सा.

Published

on

नावेद रजा झाबुआ। पुण्य सम्राट आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन् सुरीश्वरजी म.सा. के पट्धर गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरीश्वर जी महाराज साहब ने अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल,झाबुआ के बच्चो को आशीर्वाद दिया एवं अपने आशीर्वचन कहे।

संचालक द्वय डॉ लोकेश दवे एवं डॉ चारुलता दवे के द्वारा आग्रह किये जाने पर राष्ट्र संत द्वारा अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल पर अपने मुनिमण्डल समेत प्रातः 8 बजे पधारे। पंडित हरिओम जी दवे, श्री दिलीप दवे, श्रीमती वंदना दवे, संचालक द्वय, प्रिंसिपल डॉ रितेश लिमये,एडमिन विकास भगत द्वारा झाबुआ राणापुर मुख्यमार्ग पर मुनिमण्डल का स्वागत किया । विद्यालय में प्रवेश के समय गवली बनाकर आचार्यश्री का स्वागत किया गया।
झाबुआ के जैन श्री संघ के पदाधिकारी एवं समाजजन बड़ी संख्या में विद्यालय पधारे एवं आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विद्यालय परिवार द्वारा महाराज साहब के पगलिये लिए गए। इसके पश्चात महाराज जी द्वारा विद्यालय के नव निर्मित कंप्यूटर कक्ष का शुभारंभ वाक्षेप डाल कर किया गया।
सभी बच्चो एवं शिक्षकों को गुरुवर द्वारा आशीर्वाद स्वरूप बच्चो को बिस्किट एवं शिक्षकों को पेन प्रदान किए।
अंत मे महाराज सा ने बच्चो को कहानी के माध्यम से अपने जीवन मे प्रगति हेतु सदा ही शिक्षकों का सम्मान करना एवं उनके द्वारा सिखाये गयी सभी बातों को हमेशा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। गुरुवर द्वारा बच्चो को विद्यालय आने पर गुरु के चरण स्पर्श कर पढ़ाई प्रारम्भ करने हेतु भी प्रेरित किया।
वहीं शिक्षकों को भी कहा कि बच्चो के सर्वांगीण विकास का कार्य आपको बेहतरी से करना है।
अंत मे आचार्यश्री एवं मुनिमण्डल द्वारा गोडी पार्श्वनाथ मंदिर की ओर रात्रि विश्राम हेतु विहार किया।

Trending