झाबुआ

पहला सुख निरोगी काया आरोग्य भारती जिला रतलाम के द्वारा ग्राम बोदिना में एक दिवसीय स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

Published

on

रतलाम
पहला सुख निरोगी काया
आरोग्य भारती जिला रतलाम के द्वारा ग्राम बोदिना में एक दिवसीय स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर श्री रविंद्र  उपाध्याय रेलवे हॉस्पिटल रतलाम आयुर्वेद विभाग प्रमुख ,डॉक्टर श्रीमती निर्मला डांगी मालवा प्रांत आरोग्य भारती महिला प्रमुख ,श्री बी एस चौहानश्री शैलेंद्र जी शर्मा उपस्थित रहे ।अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती आरोग्य के देवता धनवंतरी एवं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय जैन जनपद सदस्य रतलाम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रविंद्र जी उपाध्याय विशेष अतिथि श्रीमती निर्मला डांगी डॉ वीएस चौहान उपस्थित रहे ।अतिथियों का सम्मान विक्रम बैरागी ,चंद्रकांत वायगांवकर ,धर्मेंद्र प्रजापति, कैलाश नारायण भाटी , श्रीमती सुधा राठोर द्वारा पुष्प हार एवं श्रीफल से किया गया । डॉ उपाध्याय एवं डॉ निर्मला डांगी द्वारा स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई ।किस प्रकार से हम स्वस्थ रह सकते हैं । पहला सुख निरोगी काया ,हम स्वस्थ रहें ,व्यस्त रहें ,मस्त रहें ,हम प्रतिदिन अपनी दिनचर्या प्रातः जागरण से लेकर के रात्रि में जब सोते हैं ,तब तक शुद्ध सात्विक  साफ स्वच्छ हो ,निर्विकार हो निर्मल हो विशुद्ध हो ।  हमारे विचार शुद्ध सात्विक हो उसी के अनुरूप हमारा कर्म हो जिससे हम चिंता रहित अपने कार्य को संपन्न कर सकते हैं । जैसा हम सोचते हैं वैसा कर्म करते हैं ।समाज की सेवा व राष्ट्र की सेवा हमारा परम उद्देश्य, लक्ष्य होना चाहिए । कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ श्रीमती प्रिया मालवीय श्रीमती सुधा राठोर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता , प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक बंधु भगिनी  पीर चंद पाटीदार , रमेश चंद परिहार सरपंच धर्मेंद्र प्रजापति सहायक सचिव उपस्थित रहे.कार्यक्रम का संचालन कैलाश नारायण भाटी प्राथमिक शिक्षक, ने किया आभार श्री वायगांवकर  ने माना ।

l

Trending