RATLAM

रतलाम में शुरू हुआ कुत्तों का बधियाकरण:50 से अधिक श्वानों का किया गया टीकाकरण और बधियाकरण, नगर निगम ने की आम जनता से सहयोग की अपील

Published

on

रतलाम~~रतलाम में शनिवार से कुत्तों के बधियाकरण का कार्य शुरू हो गया है। बधियाकरण के लिए एनजीओ की टीम निर्धारित क्षेत्रों से प्रतिदिन 20 से 25 कुत्तों को पकड़कर बधियाकरण और रेबीज का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके बाद इन कुत्तों को स्वस्थ होने पर चौथे दिन वापस उसी क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत कुत्तों के

बधियाकरण कार्य फिर से शुरू किया गया है। गौरतलब है कि शहर में लगातार बढ़ रही डॉग बाइटिंग की घटनाओं के कारण एक बार फिर कुत्तों के बधियाकरण का कार्य नई एनजीओ फर्म को ठेका देकर किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के तहत शहर में करीब 4 हजार कुत्तों का

बधियाकरण और रेबीज टीकाकरण किया जाएगा।

निगम प्रशासन और एनजीओ के डॉक्टर ने की जनता से सहयोग की अपील

कुत्तों के बधियाकरण प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन और एनजीओ के वेटरनरी डॉक्टरों ने शहर की जनता से सहयोग करने की अपील की है। कुत्तों को पकड़ने के दौरान और उन्हें छोड़ने में हर प्रकार की सावधानी बरतने के बाद में एनजीओ के द्वारा की गई है। कुत्तों के बधियाकरण के बाद उनको छोड़ने पर उन्हें आश्रय देने और खाना देने की अपील लोगों से की गई है। किसी डॉग को बधियाकरण के बाद बीमार होने पर उसकी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9993626004 भी जारी किए गए हैं। वहीं इस कार्य के मॉनिटरिंग के लिए लिए स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों की समिति भी बनाई गई है।

Trending