झाबुआ

श्री कालिका माता के गर्भगृह में जाकर नागरिक कर सकेंगे दर्शन,महापौर की पहल पर जिला प्रशासन ने दी अनुमति

Published

on

रतलाम । महापौर प्रहलाद पटेल की पहल पर जिला प्रशासन ने शहर के हृदय स्थल में स्थित श्री कालिका माता मंदिर में माता के दर्शन हेतु गर्भगृह खोलने के निर्देश प्रदान किये।

महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि कोरोना काल में विगत 2 वर्षा से श्री कालिका माता मंदिर के गर्भगृह में जाना प्रतिबंधित था भक्तगण गर्भगृह के बाहर से दर्शन कर सकते थे जिससे मॉं चामुण्डा व मॉं अन्नपुर्णा के दर्शन नही हो पाते थे। नवरात्री में अष्टमी पर गर्भगृह नागरिकों के दर्शन हेतु खोला गया था किन्तु अत्याधिक भीड़ होने के कारण पुनः बंद कर दिया गया था।

उन्होने बताया कि श्रद्धालु पुरे भक्ति भाव से दर्शन करने आते है उन्हे गर्भगृह से मॉं कालिका, मॉं चामुण्डा व अन्नपुर्णा के एकसाथ दर्शन हो इस हेतु भक्तों के आग्रह पर जिला प्रशासन से चर्चा कर गर्भगृह को पुनः खुलवाया गया है अब श्रृद्धालु गर्भगृह में जाकर दर्शन कर सकेंगे।(राइजिंग न्यूज)

Trending