RATLAM

राहुल गांधी को धमकी देने वाले का अहम सुराग मिला, लोकेशन भी ट्रेस

Published

on

इंदौर लेटर बम की Echo Haryana तक पहुंची

रतलाम ।कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को मारने व इंदौर को बम धमाकों से दहलाने की धमकी वाले पत्र के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पत्र भेजने वाले की पहचान कर ली गई है। हालांकि वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। पत्र के साथ अमनदीप निवासी करनाल का वोटर पहचान-पत्र मिला था। पुलिस टीम करनाल में अमनदीप तक पहुंच गई है। डीसीपी जोन 4 राजेशकुमार सिंह के मुताबिक, अमनदीप ट्रक ड्राइवर है। एक साल पहले वह गुना में नशे के साथ पकड़ाया था। उस पर एनडीपीएस का केस दर्ज हुआ था। हालांकि वह इंदौर या उज्जैन जाने से इनकार कर रहा है। उसका पहचान-पत्र यहां कैसे कैसे पहुंचा, यह साफ नहीं हुआ। इस बीच यह सुराग भी पुलिस को मिला है कि ज्ञान सिंह व लाल सिंह जिस धर्म स्थल से जुड़े थे, वहां एक खानाबदोश आता था। पत्र मामले में उसकी भूमिका होने की पुख्ता जानकारी अफसरों को मिली है। वह धर्मस्थल पर कई बार विवाद कर चुका है, उसकी पहचान हो गई, लेकिन हाथ नहीं लगा। कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक, आपसी विवाद में पत्र भेजने वाले की शिनाख्त हो गई है, लेकिन पकड़ में नहीं आया। उसे पकडऩे पर पत्र भेजने का कारण स्पष्ट होगा।

Trending