झाबुआ

शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित….

Published

on

झाबुआ- मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2023 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों पर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य डॉ. जे. सी. सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है l जिला स्वीप कार्यक्रम के तहत आज महाविद्यालय में अध्ययनरत नये वोटर छात्र छात्राओं को जिनका अभी मतदाता सूची मे नाम दर्ज नहीं हुआ उन्हें दिनांक 01अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया एवं ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया समझाई गई l महाविद्यालय कैम्पस मे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मतदाता जागरूकता के लिए हेल्प डेस्क भी संचलित है l जिसमें कॉलेज कैम्पस एम्बेसेडर लव खासवत एवं मोनिका इनकी सहायता के लिए कार्य कर रहे है इस कार्यक्रम में एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी. एल. डावर द्वारा विद्यार्थियों को मतदान का महत्व, फॉर्म 06, फॉर्म 6B, फॉर्म 07, फॉर्म 08 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l इनके द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए अपने पंचायत के बीएलओ से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया l इस कार्यक्रम मे महाविद्यालयिन जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. जेमाल डामोर ने महाविद्यालय छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान मे ज्यादा से ज्यादा रुचि दिखाने के लिए आह्वान किया l कार्यक्रम में युवाओं को एपिक कार्ड में नाम जोड़ने हटाने या इसमें किसी भी प्रकार के संशोधन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजू बघेल, प्रो.दिलीप कुमार राठौर, प्रो. मुकाम सिंह चौहान, डॉ. पुलकिता आनंद, प्रो. मुकेश डामोर, प्रो.मिताली नीमा एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने सह सहभागिता की l

Trending