RATLAM

रतलाम मेडिकल कॉलेज में हड़ताल पर प्राध्यापक:रतलाम में आज से हड़ताल पर गए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और प्राध्यापक, आकस्मिक सेवाएं और ओपीडी रही चालू

Published

on

रतलाम~~प्रशासकीय अधिकारियों की मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ती के विरोध आज रतलाम में भी देखने को मिला। यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज मे डॉक्टरों और प्राध्यापकों ने ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है । मंगलवार को डॉक्टर्स ने काम बंद कर काला दिवस मनाया और सभी कर्मचारी, आधिकारी, चिकित्सक हड़ताल रहे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रही।वहीं, ओपीडी भी ट्रेनी डॉक्टर और स्टूडेंट के हवाले संचालित की गई। जिसकी वजह से डॉक्टर को दिखाने पहुंचे कई मरीजों को वापस भी लौटना पड़ा।

दरअसल विरोध करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि प्रशासकीय पद पर राजस्व के अधिकारियों का मेडिकल कॉलेज में क्या काम है। अगर नियुक्ति ही करना है तो मेडिकल फील्ड के किसी एक्सपर्ट की नियुक्ति मेडिकल कॉलेजो में की जानी चाहिए ना कि राजस्व के अधिकारियों की। मांगे पूरी नहीं होने पर हड़ताल जारी रखने की चेतावनी डॉक्टर और अध्यापक संगठन ने की है।

Trending