कल्याणपुर

अवैध गांजे के पौधे उगाना के विरुद्ध थाना कल्याणपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 21 गांजे के पौधे जप्त किये

Published

on

अवैध गांजे के पौधे उगाना के विरुद्ध थाना कल्याणपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 21 गांजे के पौधे जप्त किये
जिले में मादक पदार्थो के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रहीं है। आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बदिया पिता किडिया जाति मुनिया भील निवासी ग्राम खुटाया ने ग्राम खुटाया में स्थित अपने माता वाले खेत में कपास व तुवर के बीच में गांजा की खेती कर रखी है। उक्त सूचना पर थाना कल्याणपुरा एवं चौकी अंतरवेलिया की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खेत के बीचो-बीच लगे अवैध गांजे के पौधे संख्या 21 लगाए हुए मिले कुल वजन 12.968 कि.ग्रा. कीमत लगभग 2,08,000/- रुपए के जप्त किये जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाना कल्याणपुरा में NDPS एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय कार्य में योगदान —
उक्त संपूर्ण कार्य में थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. दिनेश रावत, चौकी प्रभारी अंतरवेलिया सउनि राजेन्द्र शर्मा, उनि निलमसिंह, उनि जी.एस. वर्मा, आर.147 रविन्द्र, आर.626 जितेन्द्र, आर.336 राहुल, आर.651 नारायाण चौहान, आरक्षक 163 रवि चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

Trending