RATLAM

24 घंटे में पकड़ाए सोयाबीन चोर:पीड़ित किसान ने की थी शिकायत, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किया गिरफ्तार

Published

on

 

जावरा~~जावरा क्षेत्र के गांव रांकोदा में सोयाबीन चोरी के आरोपियों को पिपलौदा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया। पुलिस की सक्रियता की गांव में प्रशंसा हो रही है। पिपलोदा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार रात ग्राम रांकोदा निवासी विनोद पाटीदार ने 2 क्विंटल सोयाबीन चोरी की सूचना दी थी। मामले को संज्ञान में लेकर पिपलोदा थाना पुलिस ने धारा 457 व 380 में विवेचना शुरू की।

पुलिस ने सूचना तंत्र के माध्यम से संदेही विक्रम उर्फ भूरू बागरी (23) और राहुल बागरी (21) निवासी बडायला माताजी से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने सोयाबीन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने संदेही विक्रम से 1 क्विंटल सोयाबीन, 1 बाइक और राहुल से 1 क्विंटल सोयाबीन बरामद कर दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया।

जहां जमानत ना होने के शाम को दोनों को जेल भेजा गया। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक केएल दायमा, आरक्षक राकेश पाटीदार, आरक्षक कमलेश बुनकर और आरक्षक दिनेश गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही। 24 घंटे के भीतर ही आरोपी पकड़ने से पुलिस की सक्रियता की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशंसा हो रही है।

Trending