झाबुआ

नरेंद्र मोदी एक कल्पवृक्ष हैं, आप जो चाहें प्राप्त कर सकते हैं, कांग्रेस पार्टी देश से संतोष और शांति मिटा देगी- सांसद श्री गुमानसिंह डामोर

Published

on


सांसद श्री डामोर ने तीन दिवसीय गुजरात दौरे मे भाजपा के पक्ष मे किया धुआंधार प्रचार ।

झाबुआ । गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। चुनाव प्रचार का सिलसिला भी तेज हो गया है। इस कड़ी में रतलाम झाबुआ आलीराजपुर के संासद श्री गुमानसिंह डामोर ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर अपने तीन दिवसीय गुजरात के चुनावी प्रचार दौरे पर नवसारी जिले में भाजपा के पक्ष में गहन प्रचार प्रदेश नीति एवं शोध के सह प्रभारी श्री रामपाल सिंह चौहान एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेश सिंगोड़ के साथ गा्रमीण अंचलों तक प्रचार किया । तीन दिवसीय भाजपा के प्रचार भ्रमण कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि कहा, नरेंद्र मोदी एक कल्पवृक्ष हैं, आप जो चाहें प्राप्त कर सकते हैं। केजरीवाल बबूल का पेड़ है, कांटे ही मिलेंगे। सांसद डामोर ने कहा, राहुल गांधी एक झाड़ी है जो फसलों को बर्बाद कर देगा। कांग्रेस पार्टी देश से संतोष और शांति मिटा देगी। श्री डामोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। श्री डामोर ने सभाओं मे कहा कि, कांग्रेस के लोग मध्य प्रदेश में रोज मुझे गाली देते थे कि गुजरात को नर्मदा का पानी दिया जारहा है । गुजरात कोई पाकिस्तान है क्या ? गुजरात भी तो हमारा है। जब सरदार सरोवर बना तो गुजरात को पानी और मध्य प्रदेश को बिजली मिली।
श्री डामोर ने तीन दिनों तक भाजपा प्रत्याशाी के पक्ष में धुआधार प्रचार किया। अपने तीन दिवसीय गुजरात के चुनावी प्रचार दौरे पर नवसारी जिले की वांसदा(177) के युवा प्रत्याशी श्री पीयूष भाई पटेल और गणदेवी (182) के प्रत्याशी गुजरात सरकार के मंत्री श्री नरेश पटेल जी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उन्होने 18 नवम्बर को पहली चुनावी सभा रानवेरी कला गांव में हुई जहा गुजरात सरकार के मंत्री नरेश भाई पटेल, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, प्रत्याशी पीयूष भाई पटेल का उद्बोधन हुआ जिसमें कांग्रेस एवं आप पार्टी को निशाने पर लेते हुए भाजपा को ही जनहितैषी एवं समावेशी विश्व का सबसे बडा दल बताते हुए भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के पक्ष में वोट की अपील की । इसी दिन
सासद गुमानसिंह डामोर ने वांसदा पंचायत में वाहन रैेली मे भागीदारी की ,सैकेडो की संख्या में लोगों ने सहभागिता कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया। सांसद डामोर के साथ में वास्ता पंचायत के सरपंच मोटरसाइकिल चलाते हुए प्रचार अभियान में शामील हुए ।
इसी दिन गणदेवी विधानसभा के वाडगांव में प्रत्याशी गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री नरेश भाई पटेल के समर्थन में केंद्रीय मंत्री माननीय फगनसिंह कुलस्ते जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुवा । सांसद गुमान सिंह डामोर ने महती चुनावी सभा को संबोधित किया एवम भाजपा प्रत्याशी नरेश भाई पटेल के समर्थन में भाजपा के पक्ष में वातावरण निर्माण मे अहम भूमिका का िनर्वाह किया ।
वासदा के कलियारी अंचल में पीयूष भाई पटेल जो नायब तहसीलदार की नोैकरी छोड़कर चुनावी समर में कूदे ऐसे शिक्षित उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी चोपाल को संबोधित करते हुवे सांसद श्री डामोर ने कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है। दो जन्मों के बराबर की सज़ा मिली जिस शख़्स को, वतन पर सब कुछ न्यौछावर करने वाला, आप ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करते हैं, यह देश आपको कभी माफ नहीं करेगा
श्री डामोर ने 19 नवम्बर को प्रातः वांसदा के राजा जय वीरेंद्र सिंह सोलंकी के साथ विधानसभा प्रभारी बाबू भाई जिरावाला नंदुरबार के जिला अध्यक्ष श्री विजय भाई चौधरी के साथ बैठकर सामाजिक समीकरण पर चर्चा की तथा चुनावी महौल के बारे मे विशद चर्चा की । श्री डामोर ने इसी दिन दूसरे शक्ति केंद्र रूमला में प्रवास किया तथा वासदा के राजा जय वीरेंद्रसिंह सोलंकी से मिलने दिगवीर पेैलेस पहुंचे तथा भारतीय जनता पार्टी की आधार मजबुती के लिये व्यूह रचना को अन्तिम रूप दिया । श्री डामोर ने तीरे शक्ति केन्द्र गोड्थल का भी भ्रमण किया तथा रूमला में जाकर प्रधानमंत्री श्रीमोदी जी एवम गुजरात सरकार की कल्याणकारी योजना की विस्तार से जनसभा में जानकारी देते हुए भाजपा को गरीब हितैषी तथा समावेशी पार्टी बताया । इस अवसर पर दिनेश भाई, उपसभापति बालू भाई, जिला पंचायत सदस्य की गरिमामय उपस्थिति रही । गोडथल शक्ति केंद्र का भ्रमण कर वहा के सरपंच जसवंत भाई पटेल अगसिया के सरपंच माजू भाई महामंत्री दिनेश भाई जिला पंचायत सदस्य बालु भाई पाडबी से भेंट कर पार्टी की मजबुती के लिये विशद चर्चा की । श्री डामोर ने ग्राम गोडावनी के भ्रमण के जन सभा मे भाजपा के पक्ष मे वातावरण निर्माण किया दौरान इस अवसर पर डा. विशाल पटेल उपसरपंच दीपक भाई नगीन भाई पटेल गीता बैन जिला पंचायत की उप प्रमुख दिव्येश पटेल गोडावनी गांव के सब मौजूद थी
इसी दिन सांसद श्री डामोर ने शक्तिकेंद्र मांडव खड़क पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्री एस. के. पटेल युवा मोर्चा के डा विशाल पटेल, धनराज राजपूत ,जसू भाई पटेल, तालुका पंचायत सदस्य के साथ गहन जन संपर्क किया तथा भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिये जनता जनार्दन से अनुरोध किया । कार्यक्रम में तालुका, सासद पक्ष नेता महेश भाई पटेल , आशीष भाई पटेल , बालक रुद्र कुमार जीतू भाई पटेल इसके पिता पूर्व सरपंच अब इस दुनिया में नही हैे उनसे भेट कर संवदेना व्यक्त की तथा भाजपा के पक्ष में वातवरण निर्माण की समीक्षा की ।
सांसद श्री गुमान सिंह डामोर का दिनेश महांकल तालुका महामंत्री,उपसड गांव में सरपंच सुरेखा बहन ने सरपंच का स्वागत किया । जनसभा को संबोधित करते हुए डबल इन्जिन की सरकार के बारे मे बाते हुए कहा कि केन्द्र मे मोदीजी एवं गुजरात प्रदेश में मुख्यमंत्री श्रीनटेज के नेतृत्व में जो कवास हुआ है, उससे पूरा गुजरात प्रफुलित है । इस अवसर पर के राम भाई पटेल बुजुर्ग ने संबोधित किया। विपुल पटेल ने श्री डामोर साहब के साथ बैठे वासदा के विधायक के उम्मीदवार विपुल भाई पटेल के पक्ष में प्रचार कर भाजपा को विजयी बनाने की अपील की ।
20 नवम्बर को उपसड़ के बाद सांसद दूसरे शक्ति केंद्र काटसवेल पर पहुंचे एवं भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे वातावरण निर्माण किया ।उपसड शक्ति केंद्र में प्रचार के दौरान रतलाम क्षेत्र के सांसद श्री गुमान सिंह डामोर के साथ वलसाड डांग क्षेत्र के सांसद श्री केसी पटेल ने भी विधानसभा वासदा के प्रत्याशी श्री पीयूषभाई पटेल के पक्ष किया प्रचार कर जनता जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की । इसी दिन तीसरे शक्ति केंद्र सिंगाड़ पर एक महती सभा को गुजरात सरकार में मंत्री श्री नरेश भाई पटेल एवं सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने सभा को किया संबोधित तथा केंद्र एवम राज्य सरकार की हितगा्रही मूलक एवंज न कल्याणकारी योजनाओं कीजानकारी देते हुए वासदा विधानसभा प्रत्याशी श्री पीयूष भाई पटेल को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की ।
श्री डामोर ने तीन दिवसीय चुनावी दौरे मे गुजरात के प्रवास के दौरान चुनावची सभाओं में राहूल गांधी एवं अरविन्द केजरीवाल को आडे हाथ लेते हुए कहा कि ,कांग्रेस कहती है कि मोदी को औकात दिखा देंगे। यह अहंकार है कि मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे। वे राजपरिवार से हैं, ओर प्रधानमंत्री मोदी आम परिवार से होकर जनता के सेवक है । श्री मोदी के मुख्यमंत्रत्व काल मे गुजरात पूरे देश में एक माडल के रूप में उभरा है। अब प्रधानमंत्री के रूप में उन्होने विदेशों में भारत को शीर्षस्थ स्थान पर लाने मे अहम भूमिका निभाई हे वही देश में भी सैकडो योजनाओं के माध्यम से जन जन के विकास एवं आर्थिक स्तर सुधारने का काम किया है । पूरे चुनावी प्रचार दौरे में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर केे साथ प्रदेश नीति एवं शोध के सह प्रभारी श्री रामपाल सिंह चौहान एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री भूपेश सिंगोड़ भी उपस्थित रहे ।

Trending