RATLAM

भ्रष्टाचार की शिकायत : वित्तीय अनियमितता पर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच तथा सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Published

on

मामला आंगनवाड़ी भवन निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत का

रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले की जनपद पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत घटालिया के पूर्व सरपंच अमरसिंह गरवाल तथा सचिव रणवीर देवड़ा को वित्तीय अनियमितता करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

बताया गया है कि मनरेगा अभिसरण से ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के लिए आंगनवाड़ी भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण राशि 9 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत किया गया था, इसमें महिला बाल विकास विभाग की अंशदान राशि 4 लाख 50 हजार रूपए तथा मनरेगा मद अंतर्गत अनुदान राशि 5 लाख रूपए शामिल थी। आंगनवाड़ी भवन निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच कराई गई।

वित्तीय प्रक्रिया का नहीं किया पालन

प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत के खाते से उक्त कार्य की राशि 3 लाख 98 हजार रूपए आहरित होना पाई गई किंतु कार्य में गति कम होने तथा पहले से ही राशि अग्रिम ठेकेदार को दी जाकर वित्तीय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तथा महिला एवं बाल विकास की राशि का ही उपयोग होना पाया गया। मनरेगा अभिसरण की राशि का उपयोग नहीं किया गया। अतः कार्य में वित्तीय अनियमितता,  लापरवाही, स्वेच्छाचारिता कदाचरण के कारण पूर्व सरपंच सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।(हरमुद्दा से साभार)

Trending