झाबुआ

लकड़ी के कोयले का अवैध परिवहन:अजमेर से उज्जैन जा रहा था 50 क्विंटल कोयला, अनुमति नहीं होने पर किया जब्त

Published

on

जावरा~~लकड़ी से बनने वाला कोयले का अवैध परिवहन करते हुए जावरा में वन विभाग की टीम ने एक ट्रक पकड़ा है। इसमें करीब 50 क्विंटल कोयला मिला, जो अजमेर से उज्जैन ले जाया जा रहा था। लेकिन इसकी कोई अनुमति उनके पास नहीं थी।

जावरा-उज्जैन बाइपास पर हुई इस कार्रवाई में वन विभाग ने ट्रक और कोयले को जब्त कर लिया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर कमल सिंह देवड़ा ने बताया कि जब्त वाहन में 50 क्विंटल कोयला मिला। इसके परिवहन की कोई अनुमति नहीं थी। वाहन में सवार आरोपी इस्माइल कुतुबुद्दीन निवासी अमन नगर इंदौर के खिलाफ मध्य प्रदेश वनोपज अधिनियम की धारा 3, 7 व 20 में एफ.आई.आर दर्ज की गई हैं।

यह कोयला आंशिक इंटरप्राइजेज विजयनगर अजमेर से भारत कोल डिपो उज्जैन ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर वन परीक्षेत्र अधिकारी सीमा सिंह ने टीम गठित की और इसके बाद कार्रवाई की। कमल सिंह देवड़ा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी निकाली जाएगी। टीम में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी देवड़ा के साथ ही हरीश चंद्र भट्ट, जितेंद्र जटिया, सूरज नायक शामिल रहे।

Trending