RATLAM

जेसीबी से तोड़े दो मकान:आलोट-खारवा कला रोड किनारे सरकारी जमीन पर किया था कब्जा

Published

on

आलोट~~आलोट के ग्राम लूनी में आलोट-खारवा कला रोड किनारे सरकारी भूमि पर बने 2 पक्के मकान पर कार्रवाई की। दोनों मकानों के मालिकों ने 15-15 फीट अतिक्रमण कर लिया था। पहले तहसील से नोटिस जारी किए थे, जिसके बाद एसडीएम कार्यालय में अपील की गई वहां से निर्णय आने के बाद प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण वाला हिस्सा जमींदोज कर दिया।

ताल तहसील दार पारसनाथ मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व अमले ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया, प्रशासन ने 3 घंटे में जितेंद्र सिंह और फकीर मोहम्मद मंसूरी द्वारा किया गया अतिक्रमण हटा दिया। तहसीलदार मिश्रा का कहना है कि बकायदा नोटिस तामिल प्रकरण सुनवाई का अवसर देकर ही ने उन पर कार्रवाई की गई है। अन्य अतिक्रमणकर्ताओं को भी नोटिस दिया गया है, सुनवाई अवसर देकर उन्हें भी बेदखल किया जाएगा।

Trending