RATLAM

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग हुआ शुरू:ट्रक एक्सीडेंट ने 6 घंटे तक रोका दिल्ली मुंबई रेल मार्ग, दोपहर 3:15 बजे शुरू हुए रेलवे ट्रैक~~झांसी रेलमंडल में ब्लाक के कारण ट्रेनें प्रभावित:रतलाम रेलमंडल की गाड़ियां प्रभावित, 2 ट्रेन निरस्त ,3 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित रतलाम18 घंटे पहले

Published

on

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग हुआ शुरू:ट्रक एक्सीडेंट ने 6 घंटे तक रोका दिल्ली मुंबई रेल मार्ग, दोपहर 3:15 बजे शुरू हुए रेलवे ट्रैक

रतलाम मंडल के अमरगढ़-बामनिया के बीच रेलवे क्रॉसिंग नंबर 72 पर हुए ट्रक एक्सीडेंट ने आज दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित कर दिया । दरअसल तेज गति के साथ आता हुआ एक ट्रक राहगीरों को रौंदता हुआ गेट बुम को तोड़कर रेलवे लाइन तक पहुँच गया। हादसे में दो राहगीरों की घटना स्‍थल पर ही मृत्‍यु हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। रेलवे ट्रैक पर ट्रक आ जाने और गुस्साए ग्रामीणों द्वारा रेल यातायात बाधित कर देने से दिल्ली-मुंबई डाउन लाइन 3 घंटे तथा अप लाइन लगभग 6 घंटे बंद रही। जिसके बाद दोपहर 12.00 बजे डाउन लाइन से गाडियों का परिचालन आरंभ किया गया तथा अप लाइन को 15.15 बजे गाडियों के आवागमन हेतु चालू किया गया।

यह गाड़ियां हुई प्रभावित

इस दुर्घटना के कारण गाड़ी संख्‍या 19019/19029 बान्‍द्रा टर्मिनस देहरादून बान्‍द्रा टर्मिनस, 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्‍सप्रेस, 19819 वडोदरा कोटा एक्‍सप्रेस, 19319 वेरावल इंदौर एक्‍सप्रेस, 09418 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल, 09382 रतलाम दाहोद मेमू, 22443 कानपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, 22467 वाराणसी गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस, 12904 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस सहित कुछ मालगाडियों का परिचालन भी प्रभावित हुआ।

झांसी रेलमंडल में ब्लाक के कारण ट्रेनें प्रभावित:रतलाम रेलमंडल की गाड़ियां प्रभावित, 2 ट्रेन निरस्त ,3 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ यात्री गाड़ियां, झांसी मंडल के विरांगना लक्ष्‍मीबाई –कानपुर सेट्रल खंड में कालपी स्‍टेशन पर दोहरीकरण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण, प्रभावित होगी।

निरस्‍त ट्रेने:-

  • गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 25 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली
  • गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदाबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, दरभंगा से 28 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली

मार्ग परिवर्तित ट्रेने:-

  • कामाख्‍या से 27 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया कानपुर-आगरा कैंट- विरांगना लक्ष्‍मीबाई चलेगी।
  • वाराणसी से 30 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22467 वाराणसी गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस , वाया गोविंदपुरी-इटावा-उदी मोड- ग्‍वालियर-विरांगना लक्ष्‍मीबाई चलेगी।
  • इंदौर से 30 नवम्‍बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20414 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस, वाया विरांगना लक्ष्‍मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेंट्रल चलेगी।

Trending