शुक्र के उदय होते ही गुरुवार से वैवाहिक आयोजनों की धूमधाम प्रारंभ हो गई। शादी-ब्याह और अन्य मांगलिक आयोजनों को लेकर बाजारों में ग्राहकों की रौनक बढ़ गई है। ज्योतिषियों के अनुसार नवंबर माह में 25, 26, 27 और 28 तारीख विवाह के लिए श्रेष्ठ है।
रतलाम। शुक्र के उदय होते ही गुरुवार से वैवाहिक आयोजनों की धूमधाम प्रारंभ हो गई। शादी-ब्याह और अन्य मांगलिक आयोजनों को लेकर बाजारों में ग्राहकों की रौनक बढ़ गई है। बर्तन, कपड़ा, आभूषण, श्रृंगार सामग्री आदि दुकानों पर ग्राहकों का मेला लग रहा है। अच्छे कारोबार से व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं।देव दीपावली के पश्चात वैवाहिक आयोजन शुरू हो जाते हैं, लेकिन इस बार शुक्र अस्त होने के चलते वैवाहिक आयोजन पर प्रतिबंध लग गया था। 23 नवंबर को शुक्र उदय होते ही शादी-ब्याह और अन्य मांगलिक आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया।
विवाह के लिए शुभ दिन
ज्योतिषियों के अनुसार नवंबर माह में 25, 26, 27 और 28 तारीख विवाह के लिए श्रेष्ठ है। इसके पश्चात दिसंबर में 2, 7, 8, 9, 13 और 15 तारीख को विवाह के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है। 16 दिसंबर को मलमास प्रारंभ हो जाएगा। इसके चलते वैवाहिक आयोजनों पर एक बार फिर प्रतिबंध लग जाएगा।
15 मार्च से पूरे अप्रैल नहीं होंगे विवाह
नए वर्ष में देवशयनी एकादशी तक 41 दिन वैवाहिक आयोजन के लिए श्रेष्ठ है। मलमास समाप्त होने के पश्चात 16 जनवरी में पुनः विवाह के आयोजन का सिलसिला शुरू होगा। जनवरी में 19, 25, 26, 27, 30 और 31 तारीख है। फरवरी में 6, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 22, 24, 27 और 28 तारीख विवाह के लिए श्रेष्ठ है। मार्च में केवल 5, 8, 9 और 11 तारीख विवाह के लिए श्रेष्ठ है।
तत्पश्चात 15 मार्च से मीनार्क शुरू होगा, जो 14 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान भी वैवाहिक आयोजन नहीं होंगे। इसके साथ ही दो अप्रैल से गुरु अस्त हो जाएगा, जो 29 अप्रैल को उदय होगा। इसके पश्चात मई में वैवाहिक आयोजन शुरू होंगे। मई में 2, 10, 15, 20, 21, 28, 29 और 30 तारीख विवाह के लिए श्रेष्ठ है। जून में 2, 3, 5, 11, 12, 13, 22, 23 और 26 तारीख को वैवाहिक आयोजन होंगे। 29 अप्रैल को देवशयनी एकादशी रहेगी। इसके पश्चात वैवाहिक आयोजन पर एक बार फिर प्रतिबंध लग जाएगा, जो देवउठनी एकादशी तक लागू रहेगा।
मावा के भाव बढ़े
शादी-ब्याह और मांगलिक आयोजन की शुरुआत होते ही मावा के भाव में उछाल आ रहा है। व्यवसायी सुभाष जैन मावावाला ने बताया कि वैवाहिक आयोजन शुरू होने से मावा में मांग निकली है। इससे भाव में कुछ उछाल आया है। एक सप्ताह पहले 240 से 275 रुपये किलो बिकने वाला मावा अब 310 रुपये किलो बिक रहे हैं।आगामी दिनों में भाव में और तेजी आने की संभावना है।