जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम में 7 विद्यार्थी चयनित
रतलाम/ इन्दौर में हुए 08 जिलों के संयुक्त जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम में कुल 17 बच्चे चयनित हुए जिसमें रतलाम जिले के 07 विद्यार्थियों का चयन हुआ है । शाउमावि नगरा, से दो विद्यार्थियों धापु परमार (मॉडल : महिला सुरक्षा उपकरण) व जीवनसिंह (स्मार्ट एम्बुलेंस) का चयन हुआ । दोनों के मार्गदर्शी शिक्षक श्री गिरीश इन्दौरकर थे।
हाई स्कूल मलवासा से आदित्य पाटीदार (आईवी फ्ल्यूड फिनिश अलार्म) व शिक्षक हेमंत उपाध्याय, माउंट लिट्रा से तनीष मालवीय (वाटर क्लीनर विथ रोटेटिंग पैनल), अगापे कॉवेन्ट खरवाकला से गोयम जैन (फार्मर युजिंग गन), सेंट हैदर मेमोरियल जावरा से सैफ अली बहादुर (डोंट टच डिवाइस), उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम से मोहित परिहार (बाइक चोरी कैसे रोकें) का चयन हुआ।
ये सभी चयनित छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा एवम इंस्पायर अवार्ड के सहायक नोडल अधिकारी श्री अशोक लोढ़ा, जिला विज्ञान अधिकारी जितेंद्र जोशी ने चयनित अवॉर्डी छात्रों तथा मार्गदर्शी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके मॉडल के राज्य स्तर पर भी सफल होने की कामना की है ।