रतलाम से नीमच के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य के चलते जावरा में सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के अनुसार रेलवे स्टेशन की उत्तर दिशा में रेलवे फाटक से लेकर होटल विश्वास तक मौजूदा ट्रैक से कुल 12 मीटर जगह रेलवे को चाहिए इसमें से 8 मीटर जगह पहले से ही रेलवे के पास हैं, जहां रेलवे की दीवार बनी हुई है। यानी दीवार से बाहर विवेकानंद कॉलोनी रोड पर करीब 4 मीटर चौड़ाई में होटल विश्वास के थोड़ी आगे नीम के पेड़ तक भूमि अधिग्रहण की जाएगी। इसके आगे विवेकानंद कॉलोनी कारण तक रेलवे ट्रैक से 14 मीटर दूर तक जगह चाहिए इसलिए उक्त नीम के पेड़ से लेकर कॉलोनी टर्न तक दीवार के बाहर कहीं 5 व कहीं 6 मीटर जमीन अधिग्रहण होगी। फिलहाल कोई मकान नहीं आ रहा लेकिन विवेकानंद कॉलोनी आंजना कॉलोनी की तरफ जाने वाला रोड 8 से 10 फीट का ही रह जाएगा। इस संकरे रास्ते से ही आवागमन करना पड़ेगा। इससे पटरी के आसपास की काॅलोनियां प्रभावित होगी, और इन क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की कीमत पर भी असर पड़ सकता है।
रेलवे के एसएससी जेके त्रिपाठी, इंजीनियर राकेश पाटीदार राजस्व निरीक्षक रामविलास वाख्तरिया, पटवारी पंकज राठौड़, नवीन शर्मा, रसूवाला गामड़ व उद्यानिकी अधिकारी एसएल सोलंकी, जवाहर चारेल के साथ यहां सर्वे कार्य कर रहे हैं। जावरा रेलवे स्टेशन पर अनेक बदलाव होंगे। पटरी पर रेलवे स्टेशन से लगी खरीवाल कॉलोनी, तिलक नगर, विवेकानंद कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, महावीर कंपलेक्स व रहवासी क्षेत्रों में इसका प्रभाव पड़ेगा। ट्रेन ज्यादा गुजरेगी, जिससे आवाज और वाइब्रेशन की समस्या भी ज्यादा होगी। इसके कारण इन क्षेत्रों में लोग रहना कम पसंद करेंगे, और इसी कारण से प्रॉपर्टी की वैल्यू भी डाउन होगी। एसडीएम हिमांशु प्रजापति का कहना है कि अभी अभी सर्वे जारी है फाइनल स्थिति स्पोर्ट पर जब काम प्रारंभ होगा तभी पता चलेगी।