जिले की सभी विधानसभा की वोटर लिस्ट में 18 + के युवाओं का नाम जोड़ने का काम चल रहा है। सभी विधानसभाओं में यह काम पिछले 15 दिन से चल रहा है। लेकिन इतने दिन में महज फार्म 6 के 9 हजार आवेदन ही प्राप्त हुए हैं। ऐसे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए बीएलओ से सख्ती से पालन कराने के निर्देश जिले के निर्वाचन अधिकारी को जारी किए हैं।
निर्देश में कहा कि इसके लिए जिस भी बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है वो प्राप्त होने वाले फार्म गरूढ़ा एप के माध्यम से अपलोड के निर्देश जारी किए जाएं। वहीं ऑपरेटर भी आवेदन मिलने पर अपने स्तर पर लंबित ना रखे। ऐसे बीएलओ जिनके द्वारा 0 या 10 से कम फार्म प्राप्त किए हैं उन्हें तत्काल घर-घर सर्वे कर नए मतदाताओं को जोड़ने की कार्रवाई की जाए। वहीं महिला मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्र की समीक्षा के निर्देश दिए हैं।
जिले की पांच विधानसभाओं में चल रहा है काम
जिले में पांच विधानसभा हैं जहां फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम चल रहा है। इनमें 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम सिटी, 221 सैलाना, 222 जावरा एवं 223 आलोट शामिल हैं। लेकिन सभी जगह रफ्तार धीमी है।
काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए 17+ की सूची बनाएंगे : काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग ने निर्देश दिए हैं कि बीएलओ घर-घर सर्वे के समय 17+ वालों की भी सूची बनाएं। इसी दौरान आवेदन भी प्राप्त कर लिए जाए। ताकि आयु 18 वर्ष होते ही उन्हें साफ्टवेयर में नवीन मतदाता के रूप में जोड़ा जा सके।