झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने मेघनगर क्षैत्र का आकस्मिक भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह विद्यार्थियों को मिलने वाले भोजन का जयजा लेती हुई ।
श्रीमती सिंह ।
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/VID-20221126-WA0058.mp4
कलेक्टर श्रीमती सिंह बच्चो से चर्चा करती हुई ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय मेघनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया यहां पर छात्र-छात्राओं से रूबरू चर्चा की एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के संबंध में वि़द्यार्थियों से प्रश्न उत्तर पुछे गये। यहां पर निर्वाचन नामावली के पुर्ननिरक्षण के संबंध में बी.एल.ओ. से चर्चा की इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति तहसीलदार श्री आर.एस. चैहान, प्राचार्य श्रीमती वर्षा चैरे भी उपस्थित थी। इसके पश्चात् कलेक्टर महोदय के द्वारा फुटतलाब ग्राम में शासकीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया विद्यार्थियों से शैक्षिणक गतिविधियों के बारे में चर्चा की एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का जायजा लिया, अनियमित होने पर यहां के समूह को हटाये जाने के निर्देश एवं प्रभारी को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात् शासकीय विद्यालय अगराल का निरीक्षण किया एवं छात्र-छात्राओं से रूबरू चर्चा कर व्यवस्था के संबध्ं में जानकारी प्राप्त की ।

Trending