अलीराजपुर – सांसद श्री गुमान सिंह डामोर के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्डोें में क्रिकेट (टेनिस बॉल क्रिकेट) पुरूष वर्ग में एवं कबडडी महिला/पुरूष वर्ग तथा जिला मुख्यालय पर आर्चरी महिला/पुरूष वर्ग खेल सांसद कप प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाना हैं। सांसद कप का उददेश्य यह हैं कि खेलों के प्रति युवाओं/आम लोगों में जागरुकता पैदा करना, खेल को सर्व सुलभ बनाना, प्रतिभावान खिलाडियों/आम नागरिकों की पहचान विकासखण्ड/ग्राम स्तर पर करना, प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 02 चरणों मे किया जा जायेगा- प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिले सभी विकासखण्डों में चयनित मैदानों पर क्रिकेट (टेनिस बॉल क्रिकेट) पुरूष वर्ग में एवं कबडडी महिला/पुरूष दोनों वर्ग में दिनांक 27 एवं 28 नवम्बर 2022 को तथा द्वितीय चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 29 नवम्बर 2022 को फतेह स्पोटर्स क्लब अलीराजपुर में विकासखण्ड़ से चयनित क्रिकेट पुरूष वर्ग एवं कबड्ड़ी महिला/पुरूष वर्ग खिलाडियों की टीम और प्रत्येक विकासखण्ड से कम से कम आर्चरी के 20 महिला/पुरूष खिलाडियों का सम्मिलित होना आवश्यक है। तीनों खेल क्रिकेट , कबड्डी , आर्चरी 29/11/2022 को फतेह स्पोटर्स क्लब अलीराजपुर में आयोजित होना है। सांसद कप में जिला स्तरीय लीग प्रतियोगिताओं में दलीय खेलों (कबडडी, क्रिकेट) में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका दलों को क्रमशः राशि रु. 31000 रूपयें, 21000 रूपयें, व्यक्तिगत खेल (आर्चरी) में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका को क्रमशः राशि रु. 5100 रूपये, 3100 रूपयें, 1100 रूपयें, का नगद पुरुस्कार सांसद श्री डामोर द्वारा प्रदान किया जावेगा। यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला अलीराजपुर सुश्री संतरा निनामा ने दी ।