RATLAM

कलेक्टर पहुंचे सैलाना तथा कुण्डा ग्रामीण विकास की समीक्षा की, पेसा एक्ट की जानकारी दी

Published

on

रतलाम/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी शनिवार को जिले के सैलाना तथा ग्राम कुण्डा पहुंचे। कलेक्टर ने ग्रामीण विकास की समीक्षा बैठक लेकर की। जनजातीय ग्रामीणों को शासन द्वारा लागू पेसा एक्ट की जानकारी दी।कलेक्टर ने नुक्कड़ सभा कर ग्राम कुंडा में शासन की लोक हितकारी योजनाओं की जानकारियां दी। आयुष्मान कार्ड निर्माण का औचक निरीक्षण किया। ग्रामीणों से जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड के लाभ बताए, पेसा एक्ट की जानकारी दी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मनीष जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सैलाना श्री गोवर्धन मालवीय, बाजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान भी उपस्थित थी। कलेक्टर ने अंचल में चल रही शासकीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उपस्थित कर्मचारियों को बधाई दी तथा और अच्छा कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के प्रतिनिधि श्री शंकरलाल डोडिया, पंचायत सचिव श्री किशोर परिहार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री लक्ष्मी खराड़ी, इंदिरा खराड़ी, सरपंच श्री राकेश खराड़ी, श्री हीर भाई सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनपद पंचायत सैलाना में बाजना एवं सैलाना विकासखण्डों के अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक लेते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु समस्त अधिकारियों को डोर टु डोर जाने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत में पैसा एक्ट अन्तर्गत जल, जंगल, जमीन, श्रमिक अधिकार, स्थानीय संस्थाओ पंरपराओ ओर संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं अन्तर्गत पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, नामान्तरण, बंटवारा, पोषण आहार वितरण आदि की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों से पूछा गया कि क्षेत्र में डाक्टर, एवीएफओं, पंचायत सचिव, सुपरवाईजर आदि कर्मचारी प्रतिदिन ग्राम पंचायत में उपस्थित होते है या नहीं। ग्रामिणों द्वारा बताया गया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी नियमित रुप से उपस्थित होते है तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते है।

भ्रमण के दौरान ग्राम भाटखेडी के ग्रामीणों द्वारा वालटेज कम आने की शिकायत पर कलेक्टर ने कहा कि अतिशीध्र आपकी समस्या का समाधान कर दिया जावेगा। ग्राम कुण्डा में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पैसा एक्ट लागु होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित किया गया।

Trending