RATLAM

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने कीआलोट विकासखंड में ग्रामीण विकास की समीक्षा

Published

on

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ने कीआलोट विकासखंड में ग्रामीण विकास की समीक्षा

रतलाम / जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने शुक्रवार को आलोट में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कार्य में लापरवाही, उदासीनता पाए जाने पर कई ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया तथा वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट, सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, उपयंत्री, आवास बी.सी., एस.बी.एम. बी.सी., पंचायत समन्वय अधिकारी, सचिव, सहायक सचिव उपस्थित थे।

समीक्षा में बताया गया कि जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत लक्ष्य के विरुद्ध मानव दिवस सृजन के तहत कोलूखेडी में 28.89 प्रतिशत, खजूरी देवडा में 30.17 प्रतिशत, खेताखेडी में 30.63 प्रतिशत, गोयल में 30.30 प्रतिशत, तालोद में 35.59 प्रतिशत, रणायरा में 36.23 प्रतिशत, पिपलिया मारु में 37.56 प्रतिशत, केलूखेडा में 38 प्रतिशत, माल्या ताल में 39.41 प्रतिशत, कलस्या में 39.41 प्रतिशत कम होने से श्रीमती भिडे द्वारा सचिव, सहायक सचिव एवं उपयंत्री को लक्ष्य अनुसार मानव दिवस सृजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत कोलूखेडी में लेबर नियोजन 28.89 प्रतिशत होना पाया गया तथा 25 नवम्बर को मात्र 1 लेबर नियोजन करना पाए जाने पर सचिव ग्राम पंचायत कोलूखेडी श्री दशरथ धाकड को कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता तथा शासन के निर्देशों की अवहेलना की स्थिति पर निलंबित किया गया। ग्राम पंचायत खजूरी देवडा में मनरेगा अन्तर्गत 30.17 प्रतिशत लेबर नियोजन होने पर सहायक सचिव, प्रभारी सचिव श्री राजेन्द्र पोरवाल का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत तालोद में लेबर नियोजन 35.59 प्रतिशत पाए जाने पर सचिव व ग्राम रोजगार सहायक अनुपस्थित रहने के कारण ग्राम पंचायत तालोद के सचिव श्री उमाशंकर शर्मा की एक वेतन वृद्धि रोके जाने तथा ग्राम रोजगार सहायक श्री गौरशंकर द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्यों पर मात्र 35.59 प्रतिशत लेबर नियोजन करने के कारण एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत कछालिया में आंगनवाडी अपूर्णता, आवास अधिक संख्या में अपूर्ण होने के कारण संबंधित सचिव की कार्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता पाए जाने पर सचिव को निलंबित किया गया। ग्राम पंचायत मरमिया खेडी के सचिव श्री अमृतलाल परमार को बिना सूचना के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं लेने पर उनका सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत मजनपुर के सहायक सचिव श्री धनसिंह चौहान को बिना सूचना के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए तथा सचिव का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत हिम्मतखेडी के सचिव श्री भंवरदास बैरागी को दिया गया। ग्राम पचायतों के सचिव, सहायक सचिवों द्वारा लक्ष्य के अनुसार लेबर नियोजन 5 दिसम्बर तक नहीं किए जाने पर कार्यवाही करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट को निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान ग्राम पंचायत रिछा, लूनी, निपानिया राजगुरु, रजला, दूधिया, सेमलिया, कोठरी खारवा, बर्डिया राठौर, केलूखेडा, पिपलिया सिसौदिया आदि  ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक सचिव एवं उपयंत्रियों को निर्माण कार्यों की सी.सी. जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान ग्राम पंचायत पिपलिया सिसौदिया में 143 कार्यों के विरुद्ध मात्र 13 सी.सी. जारी होना पाया गया। बैठक में ग्राम पंचायत पिपलिया सिसौदिया के सचिव श्री विरेन्द्रसिंह झाला बिना अनुमति के अनुपस्थित होना पाए गए तथा विधायक निधि के कार्य की समीक्षा नहीं होने के कारण श्री झाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सचिव, सहायक सचिव एवं उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में 50 प्रतिशत से कम सी.सी. जारी हुई है, उन ग्राम पंचायतों को 50 प्रतिशत सी.सी. जारी करने हेतु निर्देश दिए गए तथा जिन ग्राम पंचायतों में 50 प्रतिशत सी.सी. जारी हुई है, उन ग्राम पंचायतों को 75 प्रतिशत तक सी.सी. जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत श्ोष 317 व्यक्तिगत शौचालयों को 15 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। सामुदायिक स्वच्छता परिसर वर्ष 2021-22 के शेष 11 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को सात दिवस में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए तथा वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 23 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद पंचायत आलोट अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को शत-प्रतिशत ग्रामों को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित किया जाना है। तदानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में उपस्थित सचिव, सहायक सचिव, नोडल अधिकारियों को सी.एम. हेल्पलाईन संबंधी शिकायतों का संतोषजनक निराकरण उपरांत शिकायत को बन्द करवाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों के डिलिट जाब कार्ड पुनः चालू करवाने हेतु सूची बनाकर 30 नवम्बर तक कार्यालय जनपद पंचायत आलोट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के मनरेगा अन्तर्गत मस्टर रोल जारी नहीं किए गए हैं, उन ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक सचिव को मस्टर रोल जारी करने हेतु निर्देश दिए गए। अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु एवं अप्रारम्भ आवासों का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत दौलतगंज, तालोद, बरखेडाकला, बरखेडाखुर्द, मुंज, कलस्या, थम्ब गुराडिया, रावतखेडा, नेगरुन, पिपलिया मारु, भूतिया में तीसरी किस्त जारी होने के उपरांत भी हितग्राहियों के आवास पूर्ण नहीं होने पर सचिव, सहायक सचिव, नोडल अधिकारी के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की गई तथा एक सप्ताह में आवास पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायतों को अपनी स्वयं की आय बढाने के लिए निर्धारित सम्पत्ति कर, स्वच्छता कर एवं जल कर की वसूली करने के निर्देश दिए गए एवं वसूले गए टेक्स की आनलाईन एंट्री करने के निर्देश दिए गए।

क्रमांक- 154/2144/2022

फोटो संलग्न –

Trending