झाबुआ

पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रारंभ नहीं करने पर पत्रकारों ने किया बहिष्कार…..

Published

on

झाबुआ – पुलिस विभाग द्वारा 26 नवंबर शनिवार को किसी घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था जिसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी पत्रकारों को सूचना दी गई थी तथा कांफ्रेंस का समय शाम को 4:00 बजे था निर्धारित समय अनुसार मीडिया कर्मी शाम को 4:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कक्ष में बैठ गए । लेकिन पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रारंभ नहीं किया गया और उपस्थित मीडियाकर्मी पुलिस विभाग के इस कॉन्फ्रेंस को प्रारंभ को लेकर इंतजार करते रहे । निर्धारित समय से करीब 30 मिनट तक सभी पत्रकारों ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का इंतजार किया । लेकिन कोई भी अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना देने के बाद भी कॉन्फ्रेंस के लिए उपस्थित नहीं हुआ । अंत: सभी मीडियाकर्मियों ने करीब 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करते हुए अपने अपने कार्यालय की ओर रवाना हो गए । मीडिया कर्मी जब कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करते हुए बाहर निकले तब भी पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी कॉन्फ्रेंस प्रारंभ को लेकर कोई जवाब नही दे पाए । प्रश्न यह भी है कि आखिर पुलिस विभाग ने समय की ओर गौर क्यों नहीं किया । प्रश्न यह है कि जब निर्धारित समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रारंभ नहीं किया जा सकता था तो सूचना क्यों दी गई…..? और जब सूचना दी गई है तो निर्धारित समय पर कॉन्फ्रेंस को प्रारंभ क्यों नहीं किया गया …..? पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित समय से करीब 45 मिनट बाद व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से घटना का खुलासा किया गया और फोटो पोस्ट किए गए.।

Trending