RATLAM

हर्षोल्लास से मनाया गया एनसीसी स्थापना दिवस

Published

on

रतलाम। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में 75 वाँ एनसीसी स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम 21 म प्र बटालियन एनसी सी रतलाम के मार्गदर्शन में हुआ।

विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता ने बताया कि नवंबर माह में हर वर्ष एनसीसी स्थापना दिवस मनाया जाता है।” एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म यूथ ऑर्गेनाइजेशन है।” जिसमें एनसीसी कैडेट लीडरशिप, देशभक्ति, अनुशासन, अनेकता में एकता जैसे अनेक गुण सीखते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत जागृति कसेरा ने गणेश वंदना के साथ की, उसके पश्चात शिवांगी राठौर, सुहाना कुमावत ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया सलोनी शुक्ला,रानूमईड़ा,बुलबुल भाटिया ने एकल गान प्रस्तुत किया एवं कशिश पाटीदार, वंदना, भूमिका पडियार, तनिष्का बैरागी नेहा चौधरी ने समूह गान प्रस्तुत किया। फिजा खान एवं तमन्ना कुमावत ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। वंशिका पाटीदार एवं खुशी पाटीदार ने बेटियों के ऊपर नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सुनीता छजलानी, अंजलि वकील, सरोज पंजाबी, भुनेश्वरी सोलंकी, शशि सारस्वत, संगीता चौधरी, गुरप्रीत, भावना राठौड़, महावीर राठौड़, अल्पना कुमावत सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया और कार्यक्रम के अंत में एनसीसी गीत गाया गया।(इ खबर टुडे से साभार)

Trending