RATLAM

अल्ट्रावायलेट लाइट से पकड़ाया नकली बीड़ी बेचने वाला, बड़ी मात्रा में पैके बरामद

Published

on

माणकचौक पुलिस ने बीड़ी कंपनी के अधिकारी के आवेदन पर करमदी रोड पर की कार्रवाई

रतलाम~~रतलाम. नकली बीड़ी बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। माणकचौक पुलिस ने करमदी रोड से नरेंद्र पिता कन्हैयालाल जैन नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 42 पैकेट नकली बीड़ी के बरामद किए हैं। बरामद बीड़ी की कीमत 17 हजार रुपए से ज्यादा है। पुलिस ने यह कार्रवाई बीड़ी कंपनी के अधिकारी के आवेदन पर की। माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया 30 नंबर बीड़ी कंपनी के चैकिंग आफिसर हरगोविंद सिंह राठोर पिता लक्ष्मणसिंह राठौर (46) निवासी दिबकई पोस्ट रामपुरा थाना गरोठा जिला झांसी (उप्र) ने शहर में उनकी कंपनी की नकली बीडी बेची जाने को लेकर एक आवेदन दिया था। बीड़ी कंपनी के हरगोविंद सिंह राठौर को पुलिस बल के साथ विवेचना सामग्री के रवाना किया। करमदी नाका पर करमदी तरफ जाते हुए नरेंद्र पिता कन्हैयालाल जैन नामक एक व्यक्ति दिखा। हाथ में थैला लिए युवक पुलिस को देखकर वहा से जाने लगा तो उसे रोककर पूछताछ कर तलाशी ली। थैले में रखे सामान के बारे मे पूछने पर उसने 30 नम्बर बीडी होना बताया। थैले में 30 नंबर बीड़ी के 42 बुश (पैकेट) मिले।

जांच में नकली पाई गई बीड़ी
चेकिंग अधिकारी राठौर द्वारा बीड़ी चेक करने पर उन्होंने सभी बीडी नकली होना बताया। चेकिंग अधिकारी से नकली एवं असली बीडी के अंतर के बारे में बताया कि नकली बीडी के बुश के रैपर में अल्ट्रावायलेट लाइट से देखने पर अंग्रेजी में लिखा थर्टी बीड़ी शब्द नही दिखाई देता है तथा असली बीडी के पैकेट पर यह शब्द दिखाई देता है। आरोपी से नकली बीड़ी के रखने के संबंध में बिल भी नहीं पाया गया। इस पर उसके खिलाफ कापीराइट एक्ट की धारा धारा 51ए 52, 63 एवं 103 104 ट्रेडमार्क एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का जुर्म सात वर्ष से कम सजा का होने से धारा 41 का नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया गया।

Trending