RATLAM

सैलाना और बाजना क्षेत्रों में आयुष्‍मान कार्ड बनाने की प्रगति की मॉनिटरिंग

Published

on

सैलाना और बाजना क्षेत्रों में आयुष्‍मान कार्ड बनाने की प्रगति की मॉनिटरिंग

रतलाम/ रतलाम जिले में आयुष्‍मान भारत आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता द्वारा पात्र हितग्राहियों को घर-घर जाकर आयुष्‍मान कार्ड बनाकर प्रदान किए जा रहे हैं। क्षेत्र के बीएमओ डॉ. जितेन्‍द्र रायकवारबीपीएम श्री रघुनंदन पाटीदारबीसीएम सुश्री रेखा गणावाश्री नरेश परमार एवं बाजना के बीपीएम श्री मोईनुददीन मंसूरीबीसीएम सुश्री सुमन लोड एवं अन्‍य विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा आयुष्‍मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा की गई।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि आगामी एक सप्‍ताह में शेष रहे समस्‍त पात्र हि‍तग्रहियों के कार्ड बनाकर शत प्रतिशत लक्ष्‍य पूर्ति के निर्देश सभी मैदानी कर्मचारियों को दिए गए है। आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए पात्र हितग्राही का समग्र आईडी एवं आधार कार्ड लिया जाना है एवं पात्र हितग्राही के रेटिना एवं कम्‍प्‍युटर आधारित स्‍केनिंग कर कार्ड बनाए जा रहे हैं। पात्र हितग्राही अपना समग्रआईडी एवं आधार कार्ड लेकर पंचायत सचिवग्राम रोजगार सहायक, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, नजदीकि कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क कर कार्ड बनवा सकते हैं। उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश में संचालित आयुष्‍मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना में  चिन्हित खाद्य पात्रता पर्ची धारक तथा संबल योजना के हितग्राही को प्रत्‍येक वर्ष प्रत्‍येक परिवार को 5 लाख रूपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्‍सालयशासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय तथा चिन्हित निजी अस्‍पतालों के माध्‍यम से दी जाती है ।

              आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत गंभीर एवं अस्‍पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए लगभग 1399 प्रकार की बीमारियों के लिए पैकेज निर्धारित हैं। आयुष्‍मान कार्डधारक मरीज को अस्‍पताल में भर्ती होने के लिए 14555 नंबर पर फोन लगाना होता है और मरीज अपनी सुविधानुसार आयुष्‍मान भारत के चिन्हित अस्‍पताल (इंदौर, बडोदा, अहमदावाद सहित कहीं भी) में सीधे भर्ती होकर नि:शुल्‍क उपचार सुविधा का लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं ।

Trending