RATLAM

सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी ने की आत्महत्या:7 वर्षों से कैंसर की बीमारी से था पीड़ित, बाथरूम में जाकर पिया कीटनाशक आलोट

Published

on

आलोट नगर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि पूर्व रेलवे कर्मी कैंसर और किडनी की बीमारी से काफी परेशान था। शायद इसलिए उसने ये कदम उठाया है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे में पॉइंटमेंट पद से सेवानिवृत्त हुए 65 वर्षीय प्रकाश पिता नानुराम को डेढ़ साल से कैंसर की बीमारी थी। उसकी किडनी भी खराब हो चुकी थी। प्रकाश का अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, लेकिन सप्ताह भर से वे ज्यादा परेशान थे।

कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

रविवार सुबह बाथरूम में जाकर प्रकाश चंद ने कीटनाशक पी लिया। इससे तबीयत बिगड़ी। वे चिल्लाए तो पत्नी और बेटे महावीर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। जहां कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Trending