अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोडने के कार्य मे उदासीनता बरतने वाले 27 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए ।
समय सीमा में प्रगति सुनिष्चित नहीं होने पर दो वेतन वृद्धि असंचय प्रभाव से रोकने की कार्रवाई होगी ।
अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 2023 की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपने-अपने मतदान केन्द्र वार 10 से कम नवीन मतदाताओं को जोडने वाले तथा निर्वाचन कार्य में उदासीनता बतरने पर जिले के 27 बीएलओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देषों के प्रति उदासीनता बरतने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 अलीराजपुर के 18 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 192 जोबट के 9 के बीएलओ को दो वेतन वृद्धि असंचय प्रभाव से रोकने संबंधित कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिन बीएलओ को नोटिस जारी हुआ है। इसमें अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 220 केल्दी की माल, 223 चिलखदा, 195 कटवाड, 200 वॉव, 53 गव्हाण, 122 नानपुर, 142 थोडसिंदी, 182 छापरिया, 218 छकना की मॉल, 186 कंथारी, 221 किटी, 217 उमरखड, 230 काबरीसेल, 36 निचावास, 105 राजावाट, 190 छकतला, 212 उमरी एवं 240 भिताडा है। जोबट विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 24 ग्राम पंचायत वेज, 104 डूंगलावानी, 115 ताती आम्बा, 119 माथना, 174 उमेरी, 299 बरखेडा, 13 अंधारझिरी, 177 झिरी बडी एवं 293 रणजीतगढ है। समय सीमा में प्रगति सुनिश्चित नहीं होने पर कडी कार्रवाई सुनिश्चित होगी ।