जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में एक हितग्राही को कृत्रिम हाथ लगाया
रतलाम / सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग की अंतर्गत सोमवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री मनोज शर्मा एवं श्री हेमंत राहोरी की उपस्थिति में एक हितग्राही श्री अमरसिंह को कृत्रिम हाथ लगाया गया। श्री अमर सिंह का हाथ काम करते वक्त मशीन में आ जाने से कट गया था। अब वे इस नए हाथ से अपने दैनिक कार्य सुचारू रूप से कर सकेंगे।
विश्व विकलांग दिवस 3दिसम्बर के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे
रतलाम / निःशक्त व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर निःशक्त बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 3 दिसम्बर को प्रातः 9.00 से सायं 5.00 बजे तक नेहरू स्टेडियम पर किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण जनचेतना बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय पर होगा। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम का नोडल अधिकारी डीडीआरसी श्री आनन्द कातरकर को बनाया गया है।
जिन अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं उनमें जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केन्द्र, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक शामिल है। उक्त अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण, नगरीय क्षेत्र के निःशक्त बालक, बालिकाओं को रतलाम लानेले जाने सम्बन्ध में व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त नगर निगम को नेहरु स्टेडियम पर साफ-सफाई, पीने का पानी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु चूने की लाईन डालने, टेंट व्यवस्था, स्टाल तथा पंजीयन हेतु टेबल व्यवस्था तथा चलित शौचालय की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेडिकल बोर्ड टीम, आवश्यक तथा प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, जिला खेलकूद अधिकारी को खेल व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक सामग्री सहित सम्पूर्ण खेल व्यवस्था सम्पन्न करवाने, नगर पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था, एनसीसी, एनएसएस ग्रुप, कलापथक दल, सामाजिक न्याय को मुख्य स्थलों पर नुक्कड नाटक का आयोजन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं पीसीओ स्टाफ को पंजीयन व्यवस्था, पुरस्कार वितरण सूची तथा अन्य कार्य का दायित्व सौंपा गया है।