डिप्टी कलेक्टर श्री गौड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया
रतलाम/नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से ऊर्जा साक्षरता अभियान के प्रचार-प्रसार, ऊर्जा साक्षरता जागरूकता के लिए जागरूकता रथ को डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिलोचन गौड़ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जिले में जागरूकता रथ 28 नवबंर से 01 दिसंबर तक भ्रमण करेगा।
डिप्टी कलेक्टर श्री गौड़ ने जिले के समस्त आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं से यह आग्रह किया है कि वे ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुडकर प्रदेश के ऊर्जा साक्षर नागरिक बने एवं सौर ऊर्जा एवं अन्य नवकरणीय ऊर्जा का उपयोग अपने घरों, कार्यालयों इत्यादि में प्रतिदिन लेकर ऊर्जा की बचत करें।
ऊर्जा विकास निगम के जिला प्रभारी श्री संतोष तंवर ने कहा कि ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ने के लिए नि:शुल्क वेब पोर्टल www.ushampgov.inएवं मोबाईल ऐप usha(MPURJA) पर लॉगिन कर ऊषा मित्र प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा के लिए सूर्य, हवा, पानी से उर्जा प्राप्त करने के लिए अनंत संभावनायें हैं। अभियान से जुडने के लिये प्रदेश के सभी वर्गो के आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं में जागरूकता की दृष्टि से व्यापक प्रचार-प्रसार ऊर्जा विकास निगम के द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, तहसीलदार श्रीमति अनीता चकोटिया, रेडक्रास सोसायटी से श्री महेन्द्र गादिया, स्वास्थ विभाग से श्री आशीष चौरसिया, परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री निर्मल अमलियार, नवांकुर संस्था के जितेन्द्र राव, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहें।