RATLAM

खुद के खर्च से स्कूल स्टाफ और बच्चों का टूर:बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर चित्तौड़गढ़ और सावरिया मंदिर घुमाया

Published

on

आलोट- शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय पिपलिया मारू के बच्चे शैक्षणिक टूर पर गए। उन्हें चित्तौड़गढ़ और सांवरिया मंदिर घुमाया गया।

बच्चों ने चित्तौड़गढ़ किले के बारे में स्कूल स्टाफ से कई सवाल किए। शिक्षकों ने किले के इतिहास और स्थापत्य के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। इसके बाद वे सांवरिया मंदिर गए। इसके बाद मंदसौर जाकर पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए। मंदसौर मेले में बच्चों को भ्रमण करवाया गया।

इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए संस्था के प्रधानाध्यापक देवचंद केलवा, शिक्षक फूंदासिंह देवड़ा, रमेश पोरवाल, तेजराम परिहार सहित अन्य शिक्षक व स्टाफ ने प्रयास किया। केलवा शिक्षा समिति अध्यक्ष मंगलसिंह डोडिया और जनशिक्षक रामचंद्र पोरवाल, राजेश प्रजापति ने भी सहयोग किया। शिक्षकों ने बताया खर्च स्कूल के स्टाफ और बच्चों ने स्वयं वहन किया।

Trending