RATLAM

यातायात व्यवस्था को लेकर कलेक्टर सख्त ,जारी किए दिशा निर्देश

Published

on

रतलाम ~~यातायात पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के बाद अब कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कार्रवाई शुरू की है। सोमवार को बैठक में शहर के बेतरतीब यातायात को लेकर नाराजगी जताने के बाद कलेक्टर द्वारा सुव्यवस्थित यातायात को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामान नहीं रखेगा।
सड़क के किनारे पार्किंग में वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा नहीं किया जाएगा।
दुकानदार सुनिश्चित करेंगे कि उनकी दुकान में आये ग्राहक गाड़ियां पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से खड़ा करें।
ठेलागाड़ी वाले एक स्थान पर खड़े न रहकर या तो चलते फिरते अपनी सामग्री बेचेंगे या पूर्व में निर्धारित 5 मंडी के स्थानों से सामग्री विक्रय करेंगे।

निर्देशो का उल्लंघन होने पर विधिक व चालानी कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर तथा SP स्वयं और नगर निगम का अमला लगातार गश्त करेगा।

Trending