कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने प्रस्तुत की जानकारी
झाबुआ – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान अभ्यर्थियो के व्यय पर निगरानी रखने हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये झाबुआ, रतलाम एवं अलीराजपुर के लिये नियुक्त सभी व्यय लेखा नोडल अधिकारी, व्यय पर्यवेक्षक के नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारियो की आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे बैठक लेकर चुनावी तैयारियो की समीक्षा की। बैठक मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने तैयारियो की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए तीनो विधानसभा क्षेत्रो एवं संसदीय क्षेत्र शामिल रतलाम, अलीराजपुर जिले की व्यय लेखा टीम को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश से टीम के सदस्यो को अवगत कराया गया है जिसमे अभ्यर्थियो के इलेक्शन व्यय के लिये नवीन खाते खुलने की जानकारी भी बताई गई। जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही के लिये बताये। बैठक मे व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने कहा कि तीनो जिले की टीमे समन्वय से कार्य करे, अभ्यर्थियो के लिये नकद लेन-देन की सीमा 10 हजार रूपये प्रतिदिन तय की गई है। इससे अधिक का व्यय अभ्यर्थियो द्वारा चेक अथवा आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। इस पर भी निगरानी रखे। अभ्यर्थियो के लिये चुनाव प्रचार के लिये खर्च की सीमा आयोग द्वारा 70 लाख रूपये निर्धारित की गई है, अतः आप सभी आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियो के व्यय पर सतत निगरानी रखे एवं उनके छुपे हुए खर्चो को शेडो रजिस्टर मे दर्ज करे।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, संयुक्त कलेक्टर एवं व्यय लेखा नोडल रतलाम श्रीमती लक्ष्मी गामड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, नोडल अधिकारी व्यय लेखा झाबुआ श्रीमती ममता चंगोड सहित निर्वाचन के लिये नियुक्त शासकीय सेवक उपस्थित थे।