झाबुआ

भगवान परशुराम अमृत भारत रथ आमंत्रण यात्रा का थांदला में हुआ भव्य स्वागतभगवान परशुराम की आंध्रप्रदेश में स्थापित होगी 51 फिट की धातु की प्रतिमा

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड जो एक अत्यंत प्राचीन, तेजोमय , जागृत तथा रमणीय स्थान है, जिसका उल्लेख श्रीमद्भागवत पुराण सहित अनेक ग्रंथों में मिलता है। यहाँ जगत पालनहार भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ने इसी स्थान पर नदी में अपना रक्त रंजित परशु परिष्कृत कर प्रायश्चित साधना की थी। भारत सरकार और अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान में परशुराम कुंड तीर्थ क्षेत्र के कायाकल्प, संरक्षण एवं संवर्धन का अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। इसी स्थान पर देश की स्वनामधन्य संस्था विप्र फाउंडेशन द्वारा पू. स्वामी चिरंजीवी रामनारायणदासजी महाराज के सानिध्य में
परशुराम कुंड तीर्थोन्नयन में विशेष सहभागिता निभाते हुए सर्वसमाज के सहयोग से 11 करोड़ की लागत से 51 फिट पंचधातु की दिव्य और भव्य परशुराम मूर्ति स्थापित की जा रही है। इस ऐतिहासिक तीर्थ दर्शन व प्रतिष्ठा महोत्सव में देश के सकल ब्राम्हण एवं भगवान परशुराम के भक्तों को आमंत्रण देने अमृत भारत रथ परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा पूरे देश में भ्रमण कर रही है जो मध्यप्रदेश के थांदला नगर में पहुँची। प्रथम चरण में संस्था द्वारा अयोजित 61 दिनों की यात्रा में सभी देशवासियों को वे पीले चावल से आमंत्रण दे रहे हैं। यहाँ स्थानीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष किशोर आचार्य, राजेंद्र उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय(मोंटू ), पुनीत शुक्ला, ऋषि भट्ट, निलेश उपाध्याय, चेतन आचार्य, विपुल आचार्य, देअल जोशी, दीपेश जोशी, संजय चौहान आदि ने भव्य स्वागत करते हुए सभी का अभिवादन किया। उल्लेखनीय है कि इस बार मकर सक्रांति पर 12 से 16 जनवरी 2023 के दौरान विप्र फाउंडेशन द्वारा विशेष मेला लगाया जा रहा है, जिसमें अनेक स्थानों से भगवान परशुराम के भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए असाधारण व्यवस्था की गई है।

Trending