RATLAM

1 दिसंबर से नहीं आएंगे घर पर बिजली बिल, मोबाइल से ही देख कर करना होगा भुगतान

Published

on

1 दिसंबर से पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली बिल छापना बंद कर रही है। ऐसे में लोगों के मोबाइल पर सीधा बिल भेजे जाएंगे। इस बात से कई उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई है।1 दिसंबर से पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने बिजली बिल के सप्लाई को बंद कर रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों के शहर, कस्बों और गांवों में 1 दिसंबर से बिजली बिल का वितरण नहीं किया जाएगा। ऐसे में आप सभी बिजली उपभोक्ताओं को अपना बिजली बिल मोबाइल में देखना पड़ेगा। साथ ही वहीं से भुगतान भी करना पड़ेगा। हालांकि कंपनी उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बिजली बिल भेज देगी। यह फैसला बिजली कंपनियों ने इसलिए लिया है क्योंकि सभी केंद्रों को प्रिंटिंग बंद करने के निर्देश दिए गए।

जिसकी वजह से आप बिजली बिल की प्रिंटिंग नहीं की जाएगी। ऐसे में सभी उपभोक्ताओं को अपना बिजली बिल मोबाइल में ही देख कर वहीं से भरना होगा। इस फैसले से उपभोक्ताओं के साथ बिजलीकर्मी नाराज नजर आए हैं। जानकारी के मुताबिक, छह महीने से इंदौर के एक-एक कर तमाम जोनों पर बिजली के बिल छापना और वितरण बंद कर दिया गया। ऐसे में अभी हाल ही में बिजली कंपनी ने सभी केंद्र प्रभारियों को सुचना दी कि 1 दिसंबर से प्रिंटिंग बंद कर दी जाएगी।ऐसे में सभी को मोबाइल पर बिजली बिल भेजे जाएंगे। ऐसे में ये भी कहा गया है कि कोई भी जोन बिल छापने की फाइल कंपनी के मुख्यालय नहीं भेजेंगे। इस सब के बीच ये भी बात सामने आई है कि जिन लोगों को फ़ोन चलाना नहीं आता है या फिर फ़ोन में बिजली बिल नहीं देख सकते है वो काफी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में बिजली बिल भरने में भी देरी हो रही है। जिसकी वजह से उन पर पेनल्टी लग जाती है। इस बात को लेकर भी उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई है। लोगों को अभी भी जोनों को बिल का प्रिंटआउट निकालकर देना पड़ रहा है।

Trending