रतलाम में खाद्य एवं औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई के करते हुए कैटरर के घर से 1 क्विंटल नकली घी जप्त किया है। आरोपी कैटरर इसको ₹300 किलो के दाम पर लोगों को बेच रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दीनदयाल नगर में कैटरिंग का कार्य करने वाला मनीष व्यास अपने परिचित और लोगों को सस्ते दाम पर घी बेच रहा है। संदेह होने पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने दीनदयाल नगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर 1 क्विंटल नकली घी जप्त किया है। जिसके सैंपल लेकर भोपाल स्थित सेंट्रल भेजा गया है।
खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद नकली घी बेचने वाले मनीष व्यास के ठिकाने पर टीम ने 15 दिनों तक निगरानी रखी। पुष्टि होने के बाद टीम ने कैटल मनीष व्यास के घर पर छापा मारकर नकली घी जप्त किया। आरोपी मनीष व्यास का कहना है कि वह यह भी पिछले दिनों ही दोस्त के यहां शादी के कार्यक्रम के लिए लेकर आया है। उसे इसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि वह भी कहां से लेकर आया है इस बारे में वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। बहरहाल सेंट्रल लैब भोपाल भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।