झाबुआ

अमृतसागर बगीचे से मोतीनगर फंटे तक बनंगा फोरलेन:बाजना बस स्टैंड से अमृतसागर बगीचे तक निगम बना रहा फोरलेन, इसके आगे फोरलेन लोनिवि को बनाना है रतलाम

Published

on

रतलाम~~बाजना बस स्टैंड से अमृतसागर बगीचे तक निगम सीसी फोरलेन बना रहा है। अमृतसागर बगीचे से मोतीनगर फंटे तक आधा किमी का फोरलेन लोक निर्माण विभाग को बनाना है। इसके लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है। शुरुआत रास्ते में आ रही पुलिया से की गई है। विभाग ने इसके लिए खुदाई शुरू कर दी है। पुलिया का काम पूरा होते ही फोरलेन का काम शुरू कर दिया जाएगा और आगामी दो महीने में फोरलेन बनकर तैयार हो जाएगा। इससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और धूल व गड्ढों से मुक्ति मिलेगी।

पिछले साल धंसी थी पुलिया
पिछले साल जून में अमृतसागर तालाब से मोतीनगर फंटे के बीच की यह पुलिया धंस गई थी। इससे आवागमन बाधित हो रहा था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने पाइप डालकर इसे चालू किया था। अब नई पुलिया बनाई जा रही है।
फोरलेन बनने से इन कॉलोनियों के लोगों को होगा फायदा : शंकरगढ़, बंजली पुलिस लाइन, शिवालय कॉलोनी, डोंगराधाम, रामनगर, करणनगर, विंध्यवासिनी कॉलोनी सहित आसपास की कॉलोनियों के लोगों को फायदा होगा और आने-जाने में सुविधा होगी।

दो महीने में फोरलेन काम हो जाएगा कंपलीट
लोक निर्माण विभाग के ईई अनुराग सिंह ने बताया रतलाम से रावटी होकर बाजना तक बन रहे 40 किमी रोड में अमृतसागर तालाब बगीचे से मोतीनगर फंटे तक का रोड भी शामिल है। आधा किमी का यह रोड फोरलेन बनना है। इसका काम हमने शुरू कर दिया है। पुलिया निर्माण के साथ इसकी शुरुआत की है। इसके बाद रोड बनाई जाएगी। अगले दो महीने में हम फोरलेन का निर्माण कर देंगे।

Trending