अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने 9 बीएलओ एवं एक आंगनवाडी कार्यकर्ता को किया सम्मानित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने 9 बीएलओ एवं एक आंगनवाडी कार्यकर्ता को किया सम्मानित किया ।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने बेहतर कार्य करने पर किया प्रोत्साहित ।


अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषन में जिले में फोटो निर्वाचक नामावली विषेष पुनरीक्षण 2023 के तहत दिनांक 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक दावा आपत्ति के आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज जिले में सर्वाधिक नवीन मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोडने का कार्य करने वाले अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र के 9 बीएलओ एवं एक आंगनवाडी कार्यकर्ता को प्रषस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित बीएलओगण से लक्ष्यानुसार लगातार बेहतर प्रयास की बात कहते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीएल चनाप ने बेहतर प्रयास करने वाले बीएलओ की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 के बीएलओ श्री गौतम सस्तिया, श्री गुलाबसिंह चौहान, श्री सुरेष कनेष, रतनसिंह सस्तिया को तथा जोबट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 192 से बीएलओ श्री युनूस खान, श्री ढुढला मुवैल, श्री प्रवीण गुप्ता, श्री दिनेष राठौर एवं श्री संजय तोमर को सम्मानित किया। इस अवसर पर सोंडवा विकासखंड के ग्राम उमरी के होली फलिया स्थित आंगनवाडी केन्द्र की कार्यकर्ता श्रीमती शर्मिला सोलंकी को केवल दो दिवस में मोबाइल एप से 17 नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए जाने पर सम्मानित किया गया ।

Trending