लक्ष्यानुसार न्यूनतम प्रगति वाले बीएलओ के नाम चिन्हांकित करते हुए कार्रवाई के निर्देष दिए ।
अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 2023 के तहत नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि जिले के अलीराजपुर और जोबट विधानसभा क्षेत्र के ऐसे बीएलओ जिनकी प्रगति रिपोर्ट शून्य से 20 है। 20 से 50 तथा 50 से 100 नवीन मतदाताओं को जोडने वाले बीएलओ की सूची पृथक-पृथक प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि न्यूनतम प्रगति वाले बीएलओ की सूची विधानसभावार प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के प्रत्येक बीएलओ को लक्ष्यानुसार नवीन मतदाताओं को जोडने के कार्य को समय सीमा में पूरा किये जाने के निर्देष दिए। सुपर वाइजर द्वारा किये जा रहे मॉनिटरिंग कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही समस्त एआरओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ वार प्रगति सुनिष्चित कराई जाए। जिले के अलीराजपुर और जोबट विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ लगातार विषेष प्रयास करते हुए नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडने, स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि, मृत आदि संबंधित मतदाताओं के परिवार सदस्यों से फार्म 7 प्राप्त करें। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देषानुसार जिले में बीएलओ घर-घर पहुंचकर जानकारी एकत्र कर रहे है ।