अमलेटा हाईस्कूल में इप्का लैब द्वारा कौशल विकास कोर्सेज प्रारंभ किए गए
रतलाम / जिले के शासकीय हाई स्कूल अमलेटा में इप्का लेबोरेटरीज द्वारा स्किल डेवलपमेंट के तहत यूसीमास एवं ब्यूटीशियन कोर्सेस का बुधवार को शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के अनुसार पढ़ाई करने के साथ-कौशल विकास की समझाईश दी। इस दिशा में इप्का लैब द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इप्का लैब के वाइस प्रेसिडेंट श्री मनोज कुमार मित्तल ने कहानी के माध्यम से बच्चों को समस्याओं से घबराने की बजाए हल करने की मानसिकता का विकास करने पर जोर दिया। यूनिट हेड श्री दिनेश सियाल ने इप्का कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि आगामी एक माह में इप्का लेबोरेटरी द्वारा संस्था को 5 कंप्यूटर प्रदान कर कंप्यूटर कोर्सेज आरंभ करने की घोषणा की गई। इसी विद्यालय में इप्का के सहयोग से सुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। अमलेटा विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए यूसीमास कोर्स श्वेता विनचुरकर के निर्देशन में प्रारंभ हो रहा है जो यूसीमास कोर्स की विशेषज्ञ हैं। ब्यूटीशियन कोर्स श्रीमती विनीता देसाई के निर्देशन में आरंभ हो रहा है। कार्यक्रम में विनीता देसाई, ग्राम सरपंच श्री बन्नू बापू एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत श्री सैयद मंसूर अली, प्राचार्य श्री जितेंद्र जोशी, श्री बी.एल. धमानिया एवं श्रीमती किरण राठौड़ ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश जादौन ने किया।