अन्य से भी मांगे रुपएसहायक सचिव के रुपए मांगने का एक अन्य वायरल ऑडियो भी सामने आया है। इसमे मोहन भांभी नाम के व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास योजना में मंजूर हुई किश्त की राशि देने के नाम पर तीन हजार रुपए मांगे जा रहे है। स्वयं भांभी ने भी इस बात को स्वीकार किया है।
यहां हुई पुलिस को शिकायतइधर पूरे मामले को उजागर करने वाले लखन धाकड़ को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस मामले में लखन ने पुलिस थाने में आवेदन देकर अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ शिकायत की है। इसमे लिखा है कि सहायक सचिव ने रिश्वत मांगी और इसकी रिकार्डिंग उजाकर की तो वाट्सएप करके धमकी दी जा रही है।
पूरे मामले में लिखित में शिकायत प्राप्त हुई थी। इसकी जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट मिल गई है, अध्ययन के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
– रामपाल करजरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रतलाम जनपद
कोई अपराध नहीं कियामेरे उपर लगे आरोप गलत है। विभागीय स्तर पर जांच के बाद सही – गलत का निर्णय हो जाएगा।
– ललीत उपाध्याय, सहायक सचिव, ग्रापं सेजावता