RATLAM

कारोबारी ने भाव बढ़ाकर खरीद लिया बिका हुआ प्याज, नाराज व्यापारियों ने रुकवाई नीलामी

Published

on

महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी द्वारा किसान से खरीदा गया प्याज दूसरे व्यापारी द्वारा भाव बढ़ाकर खरीदने से विवाद की स्थिति बन गई। खबर फैलने पर अन्य व्यापारी नाराज हो गए व कार्रवाई की मांग करते हुए नीलामी बंद करवा दी।

रतलाम। महू रोड स्थित कृषि उपज मंडी में बुधवार दोपहर एक व्यापारी द्वारा किसान से खरीदा गया प्याज दूसरे व्यापारी द्वारा भाव बढ़ाकर खरीदने से विवाद की स्थिति बन गई। नाराज व्यापारियों ने नीलामी कार्य बंद कर दिया। इससे किसान परेशान हो गए। परेशान किसान आक्रोशित होकर मंडी के मुख्य गेट पर पहुंचे और गेट बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब एक घंटे बाद समझाइश देने पर किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया। मामले में मंडी प्रशासन ने दोबारा खरीदी करने वाले व्यापारी के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जानकारी के अनुसार किसान विक्रमसिंह का प्याज पहले फर्म मोहनलाल मुरलीवाला ने खरीदा था। कुछ देर बाद उक्त प्याज भाव बढ़ाकर फर्म अली ट्रेडर्स ने खरीद लिया। यह खबर फैलने पर अन्य व्यापारी नाराज हो गए व अली ट्रेडर्स पर कार्रवाई की मांग करते हुए नीलामी कार्य बंद कर दिया। व्यापारियों का कहना था कि ऐसे तो व्यवस्था बिगड़ेगी व कोई भी व्यापारी किसी भी व्यापारी द्वारा खरीदा माल खरीद लेंगे। इधर नीलामी बंद होने से परेशान किसान गुस्सा हो गए और गेट बंद कर दिया। कुछ देर बाद मंडी के सहायक निरीक्षक अमरसिंह गेहलोत ने वहां पहुंचकर किसानों से चर्चा कर समझाइश देकर व्यापारियों को भी आश्वासन दिया कि संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद किसानों ने प्रदर्शन समाप्त किया व व्यापारियों ने नीलामी शुरू की।

फर्म अली ट्रेडर्स को नोटिस जारी

मंडी सचिव ने फर्म अली ट्रेडर्स को नोटिस जारी कर उनके क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है। नोटिस में एक व्यापारी द्वारा खरीदा गया प्याज दोबारा खरीदने से अन्य व्यापारियों में रोष होने वे किसानों को परेशानी का सामना करने का हवाला देते हुए तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

Trending