झाबुआ

सकल व्यापारी संघ ने मतदाता जागरूकता फलेक्स का किया विमोचन, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाए जाएंगे फलेक्स………..

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट…..

झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वरा आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव के दिन सभी नागरिकजनों से आवयक रूप से मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता फलेक्स का विमोचन शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर 26 अप्रेल, शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे किया। इस दौरान सभी ने इस दिन आवशयक रूप से मतदान करने संबंधी नारे भी लगाए।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इन फलेक्सों का विमोचन सकल व्यापारी संघ एवं शहर के अन्यजनों ने मिलकर किया। विमोचन अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिश शाह लालाभाई, उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, वरिष्ठजनों में नुरूददीनभाई बोहरा, संजय शाह, प्रेमप्रकाश कोठारी, कैलाचन्द्र श्रीमाल, संजय कांठी, नितेश कोठारी, अमित जैन, मनोज कटकानी, जय भंडारी, अरूण भावसार, देवेन्द्र पटेल, रविराजसिंह राठौर, कन्हैयालाल राठौर, अक्षि नीमा, पां शाह, जगदी पंवार, संदीप मेड़तवाल, वाहिद शेख आदि द्वारा उपस्थित रहकर भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष लगाने के साथ मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य भी है, 19 मई को करे आवयक रूप से मतदान आदि नारे भी जमकर लगाए गए।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगेंगे फलेक्स
जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि उक्त सभी फलेक्स शहर के प्रमुख स्थानो ंपर व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाए जाएंगे, ताकि राह चलते लोगों सहित प्रतिष्ठानों पर आने लोगों को मतदान दिवस की जानकारी मिलने के साथ इन पर मतदान की आवयकता को लेकर लिखे गए नारों से लोगों को आवयक रूप से मतदान करने की प्रेरणा भी प्राप्त होगी।

फोटो 001 -ः मतदाता जागरूकता फलेक्स का विमोचन करते हुए सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण एवं शहर के व्यापारी।

Click to comment

Trending