RATLAM

शहर के बाद अब जिले भर के भू माफियाओं पर गिरेगी गाज,जावरा,आलोट और ताल की 74 अवैध कालोनियां चिन्हित,कालोनाईजरों पर होगी एफआईआर

Published

on

रतलाम,। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी के निर्देश पर शहर के भू माफियाओँ को चिन्हित करने के बाद अब जिले के जावरा,आलोट और ताल की 74 अवैध कालोनियों की जांच की गई है और इन अवैध कालोनियों के कालोनाईजरों पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले की नगर पालिका जावरा की 44, नगर परिषद आलोट की 22 तथा नगर परिषद ताल की 8 अनाधिकृत कॉलोनियों की जांच एसडीएम जावरा तथा आलोट के माध्यम से करवाई गई है। जिस अनुसार 31 दिसंबर 2016 के पूर्व अस्तित्व में आई कॉलोनियों को नागरिक अधोसंरचना एवं भवन अनुज्ञा प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया है। मध्यप्रदेश नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम अंतर्गत कॉलोनियों के सभी हितधारकों से 15 दिवस में आपत्ति या संबंधित नगरीय निकाय में प्रस्तुत करने हेतु सूचना निकाय स्तर से जारी की जा रही है। कॉलोनी के भूखंड या भवन स्वामी सहित सभी हितधारक अपनी आपत्ति संबंधित नगरीय निकाय में प्रस्तुत करेंगे। आपत्ति का निराकरण किए जाने के पश्चात पुनः सूची का प्रकाशन किया जाएगा। तत्पश्चात कॉलोनाइजर पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

जावरा की चिन्हित कालोनियों में में माली समाज कॉलोनी ईदगाह रोड मुख्य मार्ग से अंदर, ईदगाह रोड कॉलोनी, ईदगाह गेट कॉलोनी ताल रोड, नाना साहब के मोहल्ले के पास, जैन कॉलोनी नया मालीपुरा, फूल शाह दाता कॉलोनी नाना साहब का बाग, नाना साहब के मोहल्ले के पास, मीना पूरा कॉलोनी, खाचरोद रोड रतनराज परिसर के पास, विद्या विहार एक्सटेंशन ध्यान मंदिर के पीछे, शिवशक्ति नगर गौतम विहार के पास, ध्यान मंदिर के पीछे, गौतम विहार कॉलोनी, पहाड़िया रोड विद्या विहार के पास, सुगन श्री कॉलोनी के पास ध्यान मंदिर के पीछे, नरसिंह कॉलोनी अरिहंत कॉलोनी के पास, भीमराव अंबेडकर नगर, जेल के पीछे, हातिम कॉलोनी, राठौर कॉलोनी, पटेल कॉलोनी के पास पिपलोदा रोड, पाटीदार कॉलोनी, पटेल कॉलोनी, गाडोलिया कॉलोनी पिपलोदा रोड, पालीवाल कॉलोनी मंशापूर्ण रोड, बंकटलाल कॉलोनी, सांवरिया एक्सटेंशन, विवेकानंद एक्सटेंशन, काशीराम कॉलोनी, सुभाष चोपड़ा कॉलोनी, विद्या विहार कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, राजेंद्र कंपलेक्स, महावीर कॉलोनी, संजय कांपलेक्स के पास, संजय कांप्लेक्स आदि।

नगर परिषद ताल में कॉलोनाइजर भूमि स्वामी तुलसीराम पिता जगन्नाथ सेन, बापू केसर खारोल, सिद्धार्थ नागुलाल जैन, कमलसिंह चैनसिंह, भेरूलाल चंपालाल माली, रफीक खान सुल्तान खान काजी, अहमद खान छोटे खां आलोट में कृषि मंडी के पीछे, शीतला माता कॉलोनी काजी साहब की कॉलोनी, श्रीनाथ विहार कॉलोनी, गुरुकुल कॉलोनी, कृषि मंडी के पीछे, पारस नगर आदि शामिल है।(इ खबरटुडे से साभार)

Trending