अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए है कि आयोग के दिशा निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम अनुसार 1 जनवरी 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रानुसार किया जा रहा है। त्रृटि रहित निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए आयोग के निर्देशानुसार निम्नानुसार कार्यवाही संपादित की जाए। जिसके तहत प्रत्येक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बीएलओ के सत्यापन कार्य का एक प्रतिशत सत्यापन किया जाए। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 10 से अधिक निर्वाचकों वाले परिवारों का फील्ड वेरिफिकेशन कर असामान्य जेंडर रेशों की जांच सुनिश्चित करें तथा ऐसे 20 मतदान केन्द्र जहां अधिक संख्या में नाम जोडे गए या हटाए गए है उनकी जांच सुनिश्चित करेंगे। सहायक रजिस्टीकरण अधिकारी द्वारा पृथक से भी एक प्रतिशत जोडने और हटाने की जांच की जाये और निर्वाचक नामावली के ऐसे हिस्से की भी जांच की जाये जहां पूर्व वर्षों की अपेक्षा 4 प्रतिशत से अधि कनाम जोडे, स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किये गए है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ऐसे 10 प्रतिशत फार्मो की जांच करे जो एईआरओ द्वारा निराकृत किये गए है। आवश्यकता होने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा फील्ड वेरिफिकेशन भी किया जाए। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा एईआरओ, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ द्वरा किये जा रहे कार्यों की निगरानी एवं समीक्षा हेतु नियमित रूप से बैठकें सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य सुचारू रूप से नहीं होने से दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी ।