झाबुआ

फटे साइलेंसर एवं तेज आवाज पटाखे फोड़े जाते हैं चालानी कार्रवाई की जा रही है

Published

on

स्वीट गोस्वामी झाबुआ:शहर में हो रही लगातार दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के निर्देशानुसार यातायात प्रशासन द्वारा लगातार मुख्य मार्गों पर चेकिंग लगाई जा रही है जिसमें मुख्य रूप से तीन सवारी, बाइकर्स , एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है
इसी तारतम्य में आज यातायात पुलिस द्वारा नाबालिक बच्चे द्वारा वाहन चलाने एवं नंबर प्लेट की जगह अपने पद का नाम लिखवाना जोकि गलत है उनकी नेम प्लेट निकलवाई गई , साथ ही फटे साइलेंसर एवं तेज आवाज पटाखे फोड़े जाते हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई,
कुल 20 चालान बनाए गए शुल्क 7000
मुख्य रूप से थाना प्रभारी रणजीत सिंह ठाकुर ,सूबेदार विजेंद्र मुजाल्दा ,,एएसआई सचिन पांडे , एसआई रामलाल सिंगार ,प्रधान आरक्षक संजय आरक्षक दिलीप आरक्षक चालक मुकेश , आदि रहे .

Trending