झाबुआ

हनुमान टेकरी पर समीक्षा बैठक के साथ आगामी कार्यक्रमों पर हुआ विचार- विमर्श………………..समिति के महिला-पुरूष सदस्यों ने दिए अपने-अपने सुझाव………

Published

on

झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा हनुमान टेकरी पर दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव के सफल आयोजन बाद 26 अप्रेल, शुक्रवार रात्रि 8 बजे से समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें दो दिवसीय आयोजन के सभी कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही इस अवसर पर आगामी गतिविधियों पर भी विचार-विर्माश किया गया। समिति के महिला-पुरूष पदाधिकारी-सदस्यों ने इस संबंध में अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।
सर्वप्रथम बैठक का संचालन करते हुए समिति के वरिष्ठ सदस्य गजेन्द्रसिंह चंद्रावत ने बताया कि दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव 18 एवं 19 अप्रेल को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें 18 अप्रेल को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक श्री राम नाम जाप का आयोजन हुआ। बाद रात्रि में सुंदरकांड एवं रात्रि जागरण किया गया। अगले दिन 19 अप्रेल को सुबह 6 बजे जन्मोत्सव आरती बाद पंचकुंडीय यज्ञ, दोपहर 12 बजे महाआरती बाद महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन शाम 7 बजे तक चला। उक्ताय की जानकारी के बाद समिति पदाधिकारी-सदस्यों ने उक्त आयोजनों को अगले वर्ष ओर किस तरह से भव्य एवं व्यवस्थित तरीके से मनाया जा सके, इस पर अपने-अपने सुझाव दिए। साथ ही समिति अध्यक्ष अरूण भावसार ने दो दिवसीय महोत्सव को सा-आनंद संपन्न करवाने हेतु समिति के सभी पदाधिकारी-सदस्यों, महिला इकाई, युवा इकाई को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आगामी गतिविधियों को लेकर हुआ विचार-विर्माश
दो दिवसीय आयोजन की समीक्षा के पश्चात् श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा आगामी दीपावाली मिलन समारोह एवं इसके बाद पुनः होली मिलन समारोह भी धूमधाम से एवं उत्साहपूवर्क मनाए जाने पर विचार विमर्श हुआ एवं इस संबंध मे सभी ने अपने सुझाव दिए। साथ ही प्रतिमाह हनुमान टेकरी पर सुंदर कांड का आयोजन करने एवं समिति द्वारा हनुमान जयंती के बाद प्रतिवर्ष की जाने वाली तीर्थ यात्रा के बारे में जानकारी दी।
यह रहे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्यों में मनोज भाटी, पीएन यादव, डॉ. आईएस तोमर, प्रेमअदीपसिंह पंवार, अशाेक शर्मा, दिलीप चंदेल, अशाेक चौहान, सुभाष गिधवानी, राकेश झरबड़े, मुकेश नीमा, विवेक दुबे, ललित त्रिवेदी, पल्लूसिंह चौहान, पवेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्र गेहलोत, प्रदीप सोनी, तरूण बैरागी, राजीव शुक्ला, राघवेन्द्रिंसह सिसोदिया, सुशील सिसौदिया, डॉ लोकेश दवे, बृजकिोरसिंह सिकरवार, तखतसिंह नायक, श्यामसुंदर शर्मा, प्रतापसिंह सिक्का, दीपक कसेरा, ललित बैरागी, पियूष गादिया, दौलत गोलानी, रतनसिंह डावर, मोहित पुरोहित, पुष्पेन्द्र नीमा, महिला कार्यकारिणी में श्रीमती नीता भावसार, सुश्री रूक्मणी वर्मा, किर्ती देवल, पुष्पा नीमा, लक्ष्मी झरबड़े, शीतल चौहान, सुश्री मंगला राठौर, डॉ. चारूलता दवे, चंचला सोनी, देवकन्या सोनगरा, आरती चौहान, सीमा चौहान सुश्री लता देवल, लेखा बैरागी. हंसा गादीया ,रंजना चंद्रावत, प्रिती दुबे, आभा तोमर, लाली सोनी आदि उपस्थित थी। बैठक के अंत में आभार समिति सचिव दिनेश चौहान ने माना।

Click to comment

Trending